Site icon SHABD SANCHI

MP News: पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाने वाला पांचवां राज्य बना मध्य प्रदेश

VAT on Petrol in mp

VAT on Petrol in mp

MP News: पेट्रोल , डीजल पर टैक्स के ऊपर टैक्स लगाया जा रहा है। मप्र में पेट्रोल पर 29% वैट, 2.5% रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1% उपकर लिया जाता है। डीजल पर 19% वैट, 1.5 रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1% उपकर लिया जा रहा है।

VAT on petrol and diesel in Madhya Pradesh: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं विपक्ष सरकार पर मंहगाई को रोकने में नाकाम साबित होने के आरोप लगाता रहता है। पेट्रोल, डीजल पर टैक्स लगाने के मामले में मध्य प्रदेश अब देश का पांचवां राज्य है। दक्षिण भारत के चार राज्यों तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के बाद मप्र में सबसे ज्यादा टैक्स लगाए जा रहे हैं।

एमपी में वैट के ऊपर वैट और उपकर

पेट्रोल , डीजल पर टैक्स के ऊपर टैक्स लगाया जा रहा है। मप्र में पेट्रोल पर 29% वैट, 2.5% रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1% उपकर लिया जाता है। डीजल पर 19% वैट, 1.5 रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1% उपकर लिया जा रहा है।

सबसे कम टैक्स अंडमान निकोबार में

पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम एक-एक फीसदी टैक्स अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर लिया जाता है। लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल पर 10-10% वैट वसूला जाता है। दादरा और नागर हवेली एवं दमन एवं द्वीव में पेट्रोल पर 12.75% वैट और डीजल पर 13.50% वैट लिया जाता है। मेघालय में पेट्रोल पर 13.50% या 13.50 रुपए प्रति लीटर जो भी ज्यादा हो इसके साथ 10 पैसे प्रति लीटर प्रदूषण अधिभार लिया जाता है। वहीं डीजल पर 5% या 9.50% रुपए प्रति लीटर जो भी अधिक हो उसके अलावा 10 पैसे प्रति लीटर प्रदूषण अधिभार लिया जाता है। गुजरात में पेट्रोल पर 13.7% वैट के साथ टाउन रेट पर 4 फीसदी उपकर वसूला जाता है। 14.9% वैट के साथ टाउन रेट पर 4 फीसदी उपकर लिया जाता है।

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों में डीज़ल के दाम

डीजल के दामों को देखें तो मध्य प्रदेश में आज की स्थिति में डीज़ल 92.69 रुपए प्रति लीटर है। वहीं पिछले महीने की आखिरी में मध्य प्रदेश में डीज़ल की औसत कीमत 92.74 रुपए प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.05 फीसदी घटे हैं। पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में डीज़ल की औसत कीमत 92.69 रुपए प्रति लीटर रही है।

Exit mobile version