Site icon SHABD SANCHI

Madhya Pradesh Election Exit Poll: मध्यप्रदेश चुनाव का एग्जिट पोल, जानें किसके सिर सजेगा ताज?

exit poll-

exit poll-

MP Election Exit Poll 2023: मध्यप्रदेश की सत्ता के सिंहासन पर कौन बैठेगा इसका फैसला 3 दिसंबर को होगा, इससे पहले 30 नवंबर को एमपी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. जो हैरान करने वाले हैं.

Madhya Pradesh Election Exit Poll: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. बार कुल पात्र महिलाओं में 76.03 प्रतिशत वोट देने पहुंची थी. रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 90.10 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि सबसे कम मतदान अलीराजपुर जिले की जोबट सीट (54.37%) में हुआ था. इस बार के विधानसभा चुनाव में 2018 की तुलना में 1.52% अधिक है.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2023

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll 2023: 6 सर्वे में से एक में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है जबकि बाकी अन्य सर्वे के आधार से देखा जाए तो भाजपा-कांग्रेस दोनों की टक्कर दिखाई दे रही है. कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस आगे है. अन्य में देखा जाए तो अन्य को इस बार 5-6 सीट मिलती दिखाई दे रही है.

Madhya Pradesh Election Exit Poll India Todey- Axis My India: इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार मध्य्प्रदेश में 106-116 सीट भाजपा, 111-121 सीट कांग्रेस, इसके अलावा 6 सीट अन्य को मिलती दिखाई दे रही है।

Madhya Pradesh Election Exit Poll Zee News-Matrize: ज़ी न्यूज मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है लेकिन पूर्ण रूप से नहीं। इसके अनुसार भाजपा को 118-130 सीट, कांग्रेस को 97-107 सीट मिल रही है.

Madhya Pradesh Election Exit Poll Jan Ki Baat: जन की बात के अनुसार मध्यप्रदेश में 110-123 सीट भाजपा, 102-125 सीट कांग्रेस को मिल रही हैं. इसके अनुसार MP में कांग्रेस को अधिकतम 125 और भाजपा को अधिकतम 123 सीट मिल रही हैं. यानी कि कांग्रेस सरकार बना सकती है.

Madhya Pradesh Election Exit Poll TV-9 Pole Start: टीवी-9 पोल स्टार्ट के अनुसार इस कांग्रेस की जीत हो रही है. इसके अनुसार 106-116 भाजपा, 111-121 सीट कांग्रेस और 6 सीट अन्य को मिल रही हैं.

Madhya Pradesh Exit Poll Republic P Mark: रिपब्लिक पी मार्क के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा को बहुमत मिल रहा है. जिसमें 118-130 सीट भाजपा और 97-107 सीट कांग्रेस को मिल रही है.

Madhya Pradesh Election Exit Poll NEWS-24 Todey’s Chanakya– न्यूज-24 टुडेज चाणक्या के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. इसके अनुसार एमपी में भाजपा को 151 सीट और कांग्रेस को 74 सीट मिल रही हैं. जबकि अन्य को 5 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं.

एग्जिट पोल के आधार पर अगर देखा जाए तो यहां किसी भी पार्टी की सरकार बन सकती है. यह कहा जा सकता है कि न तो कोई पार्टी 100% चुनाव जीत रही है न ही कोई हार के करीब है. फर्क 19-20 का भी नहीं है. देखा जाए तो ये एग्जिट पोल किसी पार्टी को खुश करने वाले तो कतई नहीं हैं. लेकिन भाजपा की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी।

Exit mobile version