भारत में 2017 से iPhone का प्रोडक्शन हो रहा, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब US में लॉन्च होने से पहले ही इंडिया में Apple के लेटेस्ट फोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हुई हो गई.
मेड इन इंडिया आईफोन 15: तमिलनाडु में iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो गई है. ताईवान की इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन कंपनी Foxconn ने भारत में iPhone 15 को बनाना शुरू कर दिया है. Foxconn के चेन्नई वाले प्लांट में भी प्रोडक्शन लाइन को बढ़ा दिया गया है। Foxconn जल्द हैदराबाद में Apple के वायरलेस Earbuds का भी प्रोडक्शन शुरू कर देगी।
खास बात तो ये है कि पहली बार ग्लोबल लॉन्च होने से पहले ही इंडिया में iPhone का प्रोडक्शन शुरू हुआ है. भारत में साल 2017 से iPhone बन रहे हैं, लेकिन इनकी मैन्युफैक्चरिंग तभी यहां शुरू होती थी जब US में स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया जाता था। इंडिया में iPhone 14 का प्रोडक्शन इसके ग्लोबल लॉन्च होने के एक महीने बाद शुरू हुआ था, और iPhone 13 का प्रोडक्शन तो लॉन्च के 7 महीने बाद शुरू हुआ. लेकिन iPhone 15 को लॉन्च होने से पहले ही इंडिया में बनाया जाने लगा है, इसका मतलब यही हुआ कि Made In India iPhone 15 पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होगा
iPhone 15 कब लॉन्च होगा
Apple हमेशा अपने iPhone को हर साल सितंबर महीने में लॉन्च करती है, iPhone 15 लॉन्च को लेकर ऐसी ही उम्मीद है. चर्चा है कि iPhone 15, 12 सितंबर 2023 इंट्रोड्युस किया जा सकता है और 22 सितंबर तक इसकी ग्लोबल रिलीज हो सकती है. हालांकि कंपनी ने इसे लेकर अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
Tata भी बनाएगा iPhone 15
भारत में Foxconn के अलावा Pegatron और Vistron जैसी कंपनियां हैं जो iPhone 15 को असेम्ब्ल करती हैं. Tata Group ने Vistron का अधिग्रहण कर रहा है. टेकओवर के बाद भारत में Tata भी iPhone 15 का प्रोडक्शन करने लगेगी.