Site icon SHABD SANCHI

MADE BY GOOGLE: स्मार्टफोन की लाइव स्ट्रीमिंग पर किनके खुले दाम? जानिए रिपोर्ट में

MADE BY GOOGLE को Google इवेंट में 13 अगस्त को भारत में आयोजित किया गया, वहीं फोन की बिक्री 14 अगस्त को होगी,,,

Google आज एक मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। Google मेड बाय (MADE BY GOOGLE) इवेंट आज शाम आयोजित किया जाएगा। जहां Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro जैसे स्मार्टफोन का लाइव प्रसारण किया गया। कहा जा रहा है कि Google Pixel 9 के अलावा Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro फोल्ड भी बाजार में आएंगे।

14 अगस्त को MADE BY GOOGLE फोन बिक्री

पिछले साल, Google ने Pixel 8 Pro और Pixel फोल्ड जारी किया था। यह भारतीय बाजार में Pixel 9 Pro फोल्ड का पहला लॉन्च होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Google Pixel 9 सीरीज को समर्पित एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। Google मेड बाय (MADE BY GOOGLE) Google इवेंट 13 अगस्त को भारत में आयोजित किया जाएगा। फोन की बिक्री 14 अगस्त को होगी।

Google India वेबसाइट पर लिस्टेड

नए Pixel 9 Pro XL फोन के लॉन्च की भी खबर है। Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro फोल्ड को Google India वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। उपयोगकर्ता इस उद्देश्य के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। Pixel 9 Pro 6.3 इंच डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 16 जीबी रैम होगी।

MADE BY GOOGLE के फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस

Pixel 9 Pro फोल्ड को 6.3- और 8-इंच के मुख्य डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 16 जीबी रैम भी होगी। दोनों फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस होंगे। Pixel 9 Pro में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं। जिनमें मुख्य लेंस 50 मेगापिक्सल और बाकी दो लेंस 48-48 मेगापिक्सल के होंगे। फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का कैमरा है। आपको बता दें कि गूगल Pixel 9 Series में बाजार में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च करेगा। गूगल Pixel 9 सीरीज को पहले ही टीच कर चुकी है। लीक्स की मानें तो गूगल पिक्सल 9 सीरीज को कई सारे AI फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। 

Exit mobile version