पिछले साल लॉन्च हुए मैक मिनी 2023 (MAC MINI) की तुलना में यह लेटेस्ट पीसी 1.8 गुना तेज सीपीयू और 2.2 गुना तेज जीपीयू के साथ आता है,,,,,
Apple Mac Mini 2024 भारत में लॉन्च हो गया है। Apple का यह पावरफुल पीसी लेटेस्ट M4 और M4 Pro चिपसेट के साथ आता है। यह Apple का अब तक का सबसे कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप डिवाइस है। कंपनी ने दावा किया है कि यह पहला कार्बन न्यूट्रल मैक है। पिछले साल लॉन्च हुए मैक मिनी 2023 (MAC MINI) की तुलना में यह लेटेस्ट पीसी 1.8 गुना तेज सीपीयू और 2.2 गुना तेज जीपीयू के साथ आता है।
MAC MINI की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये
इसके अलावा इसकी खास बात यह है कि यह एप्पल पीसी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस है। Apple Mac Mini 2024 की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। तो वहीं स्टूडेंट्स को यह मिनी पीसी 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि Apple ने इसका प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है और इसकी बिक्री 8 नवंबर से शुरू होगी। कंपनी ने इसे दो चिप वर्जन M4 और M4 Pro में धांसू लॉन्च किया है।
लोगों को पसंद आ रहा है MAC MINI
एम4 प्रो चिप वाले मैक मिनी (MAC MINI) की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है। स्टूटेंट्स के लिए इसकी कीमत 1,39,900 रुपये है। Apple के इस M4 Mac Mini 2024 में तीन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं। वहीं, एम4 प्रो चिप वाले पीसी में 5 पोर्ट हैं। कंपनी का दावा है कि उसके पोर्ट के जरिए 120Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। M4 चिप के साथ मैक मिनी में 6K रेजोल्यूशन वाले दो मॉनिटर और 5K रेजोल्यूशन वाला एक मॉनिटर जोड़ा जा सकता है।
3D रेंडरिंग और ऑडियो प्रोसेसिंग
वहीं, मैक मिनी के M4 Pro के साथ तीन 6K रेजोल्यूशन मॉनिटर को जोड़ा जा सकता है। Apple ने हाल ही में Apple Intelligence के साथ MacOS Sequoia 15.1 ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया है। एआई फीचर्स के साथ-साथ यूजर्स को ऑन-डिवाइस स्पीच-टू-टेक्स्ट और इमेज जेनरेशन फीचर्स भी मिलेंगे। दिसंबर से यूजर्स को सिरी का एडवांस वर्जन मिलेगा। Apple के इस छोटे Mac में यूजर्स की 3D रेंडरिंग और ऑडियो प्रोसेसिंग काफी तेज है। इसके अलावा यह मल्टी-थ्रेडिंग क्षमताओं के साथ आता है। यह मल्टी-टास्किंग और रचनात्मकता के लिए शक्तिशाली साबित होगा।