Maa Kalika was beautifully decorated: रीवा. चैत्र नवरत्र महापर्वर् के अवसर पर रामनवमी धूमधाम से जिलेभर में मनाई जा रही है। इस दौरान शहर में भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। किला परिसर से श्रीराम दरबार की झांकी निकालेगी। वहीं देवी मंदिरों में शनिवार को अष्टमी को भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भारी संख्या में भक्त रानी तालाब मंदिर, फूलमती माता मंदिर और अष्टभुजा मंदिर में सुबह से ही पहुंचे और पूजा-अर्चना की। देवी दर्शन का सिलसिला देररात तक चलता रहा। वहीं भक्तों ने कन्या पूजन और कन्या भोज के बाद व्रत का समापन भी किया।

नवरात्र के अष्टमी को प्रतिवर्ष रानी तालाब की मां कालिका का भव्य श्रृंगार किया जाता है। इस वर्ष भी शनिवार को माता को श्रृंगार किया गया। बताया जाता है कि माता के श्रृंगार के लिए राजघराने से सोने-चांदी के जेवर और वस्त्र उपलब्ध कराए गए थे। जिसके चलते यह परंपरा प्रतिवर्ष चली आ रही है। देवी के श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं ने मां के अद्भूत रूप का दर्शन किया।

शोभयात्रा की तैयारी को लेकर रामनवमीं उत्सव समिति द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें समिति के पदाधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में शहर के श्रद्धालुगण भी शामिल हुए। रैली में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी और शाम को समापन किया गया। रैली में प्रमुख रूप से विधायक नरेन्द्र प्रजापित, समिति के अध्यक्ष प्रकाश केसरिया,सुनील सिंह, बंशी साहू, उपदेश पंसरी, परमजीत सिंह डंग सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
अष्टमी को वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई द्वारा रीवा मार्केट में कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा 13 कन्याओं को विधिवत पूजन करने के बाद उनको स्वरूचि भोज कराया गया और आशीर्वाद लिया। कन्या पूजन कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारी मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेन्द्र निगम, विक्की मोदनवाल, अतुल अग्रवाल, वंदना गुप्ता, रमाकांत पुरवार, रामचंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।