M.P. News: एमपी के ग्वालियर में एक स्कूल में एक विद्यार्थी और प्रिंसिपल मैडम को लेकर जम कर विवाद हो गया जिसके पीछे दोनों हाथापाई पर ही उतर आये और एक दुसरे को भर-भर के तमाचे लगाने लगे। दरसल ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांगने आये छात्र को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी और प्रिंसिपल ने छात्र के उपर हाथ ही छोड़ दिया जिसके बाद गुस्से में आकर छात्र ने भी मैडम को तमाचे जड़ दिए जिसके बाद बड़ा विवाद ही छिड़ गया।
प्रिंसिपल और छात्र के बीच हुई हाथा-पाई ;
दरअसल मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हजीरा थानाक्षेत्र का है जिसमें एक महिला प्रिंसिपल और छात्र के बीच इतना बड़ा विवाद छिड़ा की मामला हाथापाई तक ही उतर आया। एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल निशा सेंगर के पास छात्र ध्रुव आर्य दो साल बाद मार्कशीट और स्थानंतरण प्रमाण पत्र लेने गया था जिसके बाद प्रिंसिपल ने बकाया फीस की मांग कर दी और उसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा ही छिड़ गया, और वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिंसिपल ने छात्र के ऊपर हाथ छोड़ दिया, जैसे जी छात्र ने थप्पड़ खाया वैसे उसने प्रिंसिपल को ही पलट कर कर कई तमाचे लगा दिए।
छात्र का आरोप ;
छात्र और प्रिंसिपल का ये विवादित मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर जम कर वायरल है। छात्र ध्रुव आर्य ने महिला प्रिंसिपल पर आरोप लगाया की उन्होंने जातिसूचक गलियां दी थी और खुद से पहले से उनपर हाथ छोड़ा था।
एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज किया मामला ;
छात्र और प्रिंसिपल के बीच हुए इस विवाद और हाथा-पाई के बाद छात्र ने प्रिंसिपल पर जातिसूचक बातों को बोलने का आरोप लगा कर तीन और अन्य लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। प्रिंसिपल निशा सेंगर ने इस सारी बातों को फर्जी बताया है और कहा की उसने पहले से बत्तमीज़ी करनी शुरू की थी।