Site icon SHABD SANCHI

Lyricist Yogesh’s death anniversary: गीतों में ज़िंदगी के मायने और योगेश!

singer yogesh -

singer yogesh -

मुंबई की’ चाल ‘ में बीते ये संघर्ष के दिन उन्हें कमज़ोर न कर दें इसलिए उन्होंने अपनी कलम का रुख़ कविताओं की ओर कर दिया, जो उन्हें ताक़त के साथ बहोत खुशी देती थी. लेकिन अब यहां मुश्किल आई कि उन्हें किसी धुन पर अपने शब्दों को साधना पसंद नहीं था.

किसी की याद में खोए हुए कैसे ये बोल उसने संजोए होंगे,
कितने क़रीब से देखा होगा ज़िंदगी को कितने सपने सजाए होंगे, तभी तो इसे पहेली का नाम दिया होगा, हां उन्होंने ही कहा था..
कहीं दूर जब दिन ढल जाए …..तेरे ख्यालों के आंगन कोई सपनों के दीप जलाए ,रजनीगंधा फूल तुम्हारे यूं ही महके जीवन में, यूं ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में या जिंदगी कैसी है पहेली हाय …….

जी ये कोई और नहीं गीतकार योगेश हैं जिनके नगमें ज़िंदगी की सच्चाई से वाबस्ता है इनमें एक सबक है हमारे लिए कई पड़ावों और कई पहलुओं से गुज़रने के लिए ताकि हमारे लिए ज़िंदगी कभी बेमानी न हो ,अभी नहीं तो आने वाले पल में ज़रूर हमारे लिए कुछ अच्छा होगा ये उम्मीद हो। लखनऊ उत्तर प्रदेश में 19 मार्च 1943 को जन्में योगेश गौड़ मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे आरंभिक शिक्षा भी बहोत अच्छे से हुई पर पिता जी असामायिक मृत्यु ने उन्हें झकझोर दिया। पढ़ाई छूट गई और परिवार व दोस्तों की सलाह पर वो काम की तलाश में निकल पड़े मुंबई पर जब कुछ न समझ आया तो पटकथा व संवाद लिखने लगे और फिल्मों से जुड़ गए.

इसमें उनके मित्र सत्यप्रकाश ने उनका बहुत साथ दिया। मुंबई की’ चाल ‘ में बीते ये संघर्ष के दिन उन्हें कमज़ोर न कर दें इसलिए उन्होंने अपनी कलम का रुख़ कविताओं की ओर कर दिया, जो उन्हें ताक़त के साथ बहोत खुशी देती थी. लेकिन अब यहां मुश्किल आई कि उन्हें किसी धुन पर अपने शब्दों को साधना पसंद नहीं था. वो तो अपनी कल्पना को उन्मुक्त आकाश में उड़ने देना चाहते है. फिर भी उन्होंने रोबिन बैनर्जी की 1963 की फिल्म मासूम में बखूबी गाने लिखे और उसके बाद वो उनकी कई फिल्मों में बतौर गीतकार रहे ,फिर योगेश की मुलाक़ात सलिल चौधरी से हुई जो 1971 की फिल्म आनंद में बतौर संगीतकार चुने गए थे.

लेकिन गीतकार की तलाश जारी थी, इसलिए योगेश को ये मौका दे दिया गया और इस फिल्म ने संगीत को लेकर सफलता के नए आयाम तय कर लिए. इसके बाद इस जोड़ी ने हमें कई बेमिसाल गीत दिए रजनीगंधा, मीनू ,आनंद महल और अनोखा दान जैसी फिल्मों में ,हालंकि अब तक योगेश के लिए सलिल दा की घुमावदार धुनों में बोल लिखना आसान हो गया था. वो पटकथा ,संवाद गीत लिखने के बाद शायरी की बारीकियों को भी समझने लगे थे. और जाने कहां से संगीत में छोटे, बड़े उम्दा दिलनशी अल्फ़ाज़ो का ताना बना संजोते थे, जिन्हें स्वर मिलने के बाद वो बड़े ही दिलकश हो जाते थे.

इन गीतों को अगर आप बोल के देखें तो ये आपको सरल नहीं लगेगें पर अगर गायेंगे तो ये बहोत सीधे ,कर्णप्रिय और मीठे लगेगें ये खासियत है योगेश के गीतों की। उन्होंने सचिन देव बर्मन ही नहीं उनके बेटे आर, डी बर्मन के लिए भी उसी जोश के साथ सजीले गीत लिखे पर वो दिन भी आ गया जब इन लफ्ज़ों की जादूगरी थम गई. ये जादूगर 29 मई 2020 को हमें छोड़कर चला गया. फिल्मों में बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार और यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

चलते चलते उनके कुछ और दिलनशीन नगमों को आज हम याद करें तो ज़िंदगी की हक़ीक़त के अलावा सावन में बूंदों की तरह गिरने वाला लोकप्रिय गीत रिमझिम गिरे सावन ….भी आपने ही कलमबद्ध किया था. या दिलों से राब्ता कायम करने वाले, न बोले तुम न मैने कुछ कहा… या कई बार यूं ही देखा है ये जो मन की सीमा रेखा है …..या फिर ,न जाने क्यूं होता है ये ज़िंदगी के साथ ….योगेश के ऐसे जाने कितने ही गीत हैं जो हमारे ही जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं को उनकी एक अनुपम शैली में उजागर करते हैं। जिनमें हम खो जाते हैं।

Exit mobile version