Lulu Mall Rape Case : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का लूलू मॉल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। लुलु मॉल के सुपरवाइजर मोहम्मद फरहाज पर युवती ने बलात्कार और शोषण करने मा आरोप लगाया है। युवती ने लुलु मॉल के मालिक पर आरोप लगाया, “उसने मुझे इस्लाम को कबूल करने को कहा, जब मैंने मना किया तो उसने मुझे सिगरेट से दागा और मेरा बलात्कार किया।”
लुलु मॉल का आरोपी सुपरवाइजर गिरफ्तार
युवती की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद फरहाज अयोध्या के रामनगर पहाड़गंज घोसियाना का रहने वाला है। वह लूलू मॉल में कैश काउंटर का सुपरवाइजर था, और वहीं काम करने वाली युवती भी इसी मॉल में काम करती है। पीड़िता का कहना है कि मोहम्मद फरहाज ने उसे धमकी दी थी कि मॉल में काम करना है तो उसे इस्लाम कबूल करना पड़ेगा।
फरहाज ने मेरा अश्लील वीडियो बनाया : पीड़िता
युवती ने यह भी आरोप लगाए हैं कि मोहम्मद फरहाज ने उसका एक अश्लील वीडियो भी बनाया। इसके अलावा, उसने उस पर सिगरेट से जलाने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने इन आरोपों के आधार पर मोहम्मद फरहाज पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने, वीडियो वायरल करने की धमकी देने और मारपीट का मामला दर्ज किया है।
नशे वाली ड्रिंक पिलाकर किया मेरा रेप : पीड़िता
जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को युवती ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पुलिस को शिकायत दी थी। उसमें बताया गया कि उसे नशे वाली ड्रिंक में मिलाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए हैं। आरोपी मोहम्मद फरहाज वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देता था। उसने ब्लैकमेल कर उससे पैसे भी लिए, लेकिन जब उसने इन बातों का विरोध किया तो मारपीट की गई।
8 जुलाई को आरोपी को बुलाया गया था थाने
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया। 8 जुलाई को मोहम्मद फरहाज को थाने बुलाया गया, जहां वह अपने भाई मोहम्मद तबरेज और मां परवीन बानो के साथ पहुंचा। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और लखनऊ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Churu Fighter Jet Crash : 5 महीने में तीन बार क्रैश हुआ जगुआर विमान, हवा में ब्लास्ट, दोनों पायलट की मौत