Lucknow Rains : बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। मगलवार को पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा चल रही है। इस बीच लखनऊ में आज दोपहर से तेज बारिश शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश से पानी लखनऊ स्थित विधानसभा के अंदर घुस गया। विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गया। इस दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सत्ता पक्ष व विपक्षी दलों के विधायक भी मौजूद थे। आननफानन में सीएम योगी को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया।
विधानसभा में घुसा बारिश का पानी (Lucknow Rains in Vidhan Sabha)
लखनऊ में यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट 2024-25 पर चर्चा चल रही है। विधानसभा में सीएम योगी के साथ सभी विधायक भी मौजूद थे। इस बीच तेज बारिश के चलते पानी विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर में भर गया है। कमरों में रखा जरूरी समान भी बारिश के पानी में भीग गया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा की छतों से बारिश का पानी टपक रहा है। इस वजह से विधानसभा की कार्रवाई में बाधा उतपन्न हो गई। परिसर में बारिश का पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों की परेशानी भी बढ़ गई है।
दूसरे गेट से बाहर निकले सीएम योगी
भारी बारिश (Lucknow Rains) से विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर में पूरी तरह से पानी भर गया है। परिसर में जलभराव के कारण सीएम योगी को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया। हालांकि यूपी विधानसभा का बजट सत्र अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि बारिश का पानी विधानसभा के सचिवालय में भी घुस गया है। साथ ही विधानसभा मार्ग में भी सड़कों पर पानी भरा है। ऐसे में विधायकों को विधानसभा में कार्रवाई के लिए आने-जाने में काफी मुश्किलें होंगी।
पानी को लेकर शिवपाल यादव ने ली चुटकी
समाजवादी पार्टी के नेता व प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा में बारिश का पानी घुसने पर चुटकी ली। उन्होंने X पर विधानसभा परिसर में पानी भरने का वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है…”
लखनऊ में 7 दिनों का अलर्ट जारी (Lucknow Rains)
बता दें कि मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने लखनऊ में अगले सात दिनों तक भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान आने का संकेत दिया है। लोगों को घरों में सुरक्षित रहने के की सलाह दी गई है। साथ ही मौसम विभाग ने नागरिकों को एलर्ट जारी किया है। असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचने को कहा।
Also Read : UP Love Jihad Bill : यूपी विधानसभा में ‘लव जिहाद बिल’ पास, नए कानून में बढ़ी सजा