Site icon SHABD SANCHI

Lucknow Rains: लखनऊ में पानी-पानी हुई विधानसभा, ऐसी बारिश की सीएम योगी को गेट बदलना पड़ गया

Lucknow Rains: राजधानी लखनऊ में साढ़े 12 बजे से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. सड़क में चारों तरफ पानी भर चुका है. विधान परिषद में भी पानी भर जाने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को गेट नंबर एक से निकाला गया।

समूचे उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस भरी गर्मी से राहत देखने को मिल रही है और तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. राजधानी लखनऊ में भी भारी बारिश जारी है. तेज हवाओं के आसमान में काले बादल छाए हुए है. जिससे दिन में भी आसमान का नजारा रात की तरह है. जो वाहन सड़कों पर निकल रहे है उन्हें भी अपनी लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. वहीं कई जगहों पर जलभराव भी देखने को मिल रहा है. इसमें हजरतगंज, चौक, ठाकुरगंज, ऐशबाग जैसे इलाकें शामिल हैं। बारिश का पानी विधानसभा परिसर और नगर निगम के दफ्तर में घुस गया। विधानसभा के गेट नंबर सात पर इतना पानी लग गया कि मुख्‍यमंत्री की फ्लीट को गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया.

तीन दिनों तक बारिश के आसार

लखनऊ समेत आस पास के इलाकों में अभी 3 दिनों तक बारिश के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार , बुधवार को शहर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. साथ ही कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गयी है.बता दें कि मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।

शिवपाल यादव ने कसा तंज

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जलभराव का एक वीडिओ पोस्ट करते हुए लिखा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है.

आपको बताते चले कि , हजरतगंज का मुख्य चौराहा तालाब बन चुका है। चारों तरफ पानी ही पानी भर चुका है. जिससे लोग पैदल गुजरने को मजबूर है। पिछले 15 दिनों से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे लेकिन जब बारिश हुई तो पूरा लखनऊ डूब गया।  हजरतगंज हो या गोमती नगर, सभी जगहों पर तेज बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। सुबह से ही मौसम बदल रहा था, बीच-बीच में धूप निकल आती थी, जिससे ऐसा लगा कि बारिश नहीं होगी। दोपहर बाद अचानक काले बादल छा गए और शहर में कई जगहों पर अंधेरा सा छा गया। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई।

Exit mobile version