SRH vs LSG : आईपीएल के 18वें सीजन के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला गया। इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में अपना खाता खोलने में भी कामयाब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई, जबकि लखनऊ की टीम ने यह लक्ष्य महज 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने मैच को एकतरफा बना दिया।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को 191 रनों का लक्ष्य मिला, जिसमें उसने अपना पहला विकेट 4 के स्कोर पर एडेन मार्करम के रूप में गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की जिसमें मिशेल मार्श ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 77 रन तक पहुंचाया।
पूरन और मार्श ने 116 रन की साझेदारी की। SRH vs LSG
पूरन और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रन की बड़ी साझेदारी देखने को मिली। निकोलस पूरन ने इस मैच में 26 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं, मिशेल मार्श ने भी 31 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जिसने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। अब्दुल समद ने अंत में 22 रन की पारी खेलकर वापसी की और अपनी टीम को इस मैच में आसान जीत दिलाई।
शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी दिखाई। SRH vs LSG
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों से फैंस को जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, वह इस मैच में देखने को नहीं मिला, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई, जो 4 विकेट लेने में सफल रहे। हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड ने 47 रनों की पारी खेली, जबकि इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नितीश रेड्डी ने 32 रन बनाए। लखनऊ की ओर से गेंदबाजी में शार्दुल के अलावा आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट लिया।
Read Also : IPL 2025: लखनऊ के नवाबों ने शाही अंदाज में हैदराबाद को हराया, जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे!