Site icon SHABD SANCHI

Lucknow Student Molest : ई-रिक्शा में छात्र से छेड़छाड़, बचने के लिए कूदी तो कुचलने की कोशिश 

Lucknow news

Lucknow Student Molest : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक ई-रिक्शा की दबंगई देखने को मिली। सड़क पर चलते ई-रिक्शा में एक नर्सिंग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दरिंदगी करने की कोशिश की गई। खुद को बचाने के लिए छात्रा जब ई-रिक्शा से बाहर कूद गई तो ई-रिक्शा चालक ने छात्रा को कुचलने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

]रिक्शा में छात्रा से दरिंदगी की कोशिश | Lucknow Student Molest in E-rikshwaw

पीड़ित नर्सिंग छात्रा कुर्सी रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। युवती सोमवार को अपने मामा के घर यहां गई थी। वापस अपने घर लौटने के लिए छात्रा बर्लिंगटन चौराहे से टेढ़ी पुलिया जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठ गई थी। उस दौरान ई-रिक्शा में पहले से चालक के चार  साथी सवार थे। ई-रिक्शा तेज गति से जब चलने लगा तो चालक के साथियों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब छात्रा ने उनका विरोध किया तो सभी आरोपी दरिंदगी पर उतारू हो गए। दरिंदो ने छात्रा के चिल्लाने पर उसका मुंह बंद कर दिया। जिसके बाद छात्रा ने अपनी आबरू बचाने के लिए तेज़ी से चल रहें ई-रिक्शा (Lucknow Student Molest) से छलांग लगा दी।

ई-रिक्शा चालक समेत चार आरोपी गिरफ्तार 

चलते ई-रिक्शा में छात्रा से दरिंदगी की कोशिश करने और छात्रा को रिक्शे से कुचलने का प्रयास करना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग चुका है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा की शिनाख्त कर चालक समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। DCP क्राइम कमलेश दीक्षित ने कहा कि छात्रा की शिकायत पर फैजुल्लागंज निवासी ई- रिक्शा चालक सत्यम सिंह, उसके घर के पास रहने वाले साथी अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान और केशवनगर निवासी अनिल सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

नर्सिंग छात्रा को आई काफ़ी चोटें | Lucknow News

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खुद की जान बचाने के लिए छात्रा तेज गति से चल रहे ई-रिक्शा से छलक लगा देती है और फिर ई-रिक्शा चालक उसे कुचलना का प्रयास भी करता है। इस दौरान छात्रा को काफी चोटें भी आई है। छात्रा ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : Jaishankar on Europe : रूस से दोस्ती, पश्चिम को फटकार! जानिए क्यों भारत ने यूरोप को सुनाई खरी-खोटी

Exit mobile version