LSG VS GT: पंत के पैंतरों से पटरी पर लौट रही LSG, लीग में चौथी जीत दर्ज की!

मार्करम के आउट होने के बाद भी पूरन ने अपनी तेज पारी जारी रखी और लखनऊ (LSG VS GT) का स्कोर 150 के पार पहुंचाया

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने गुजरात टाइटंस (LSG VS GT) को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने इकाना स्टेडियम में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। लखनऊ ने 20वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने 61 और एडेन मार्करम ने 58 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- PBKS VS SRH: तबाही का दूसरा नाम ‘ABHISHEK BHAI’, पंजाब 8 विकेट से हुआ परास्त!

कप्तान SHUBHMAN GILL ने 60 रन बनाए

गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 58 और कप्तान शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। लखनऊ (LSG VS GT) को 6 मैचों में चौथी जीत मिली। गुजरात लगातार 4 जीत के बाद मैच हारा। दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्करम और पंत ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। पंत 2016 के बाद पहली बार आईपीएल में ओपनिंग करने उतरे, लेकिन 21 रन बनाकर आउट हो गए।

LSG VS GT मैच में POORAN की जबरदस्त बल्लेबाजी

इसके बाद मार्करम और पूरन ने आक्रामक बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। मार्करम ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा जबकि पूरन ने 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। मार्करम को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। मार्करम के आउट होने के बाद भी पूरन ने अपनी तेज पारी जारी रखी और लखनऊ (LSG VS GT) का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। हालांकि पूरन राशिद खान का शिकार हुए।

DAVID MILLER हुए सस्ते में आउट

इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेविड मिलर को आउट किया जो सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आयुष बदोनी 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अब्दुल समद भी दो रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध ने दो विकेट लिए जबकि राशिद और वॉशिंगटन को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *