LSG vs CSK IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2025 का 30 वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। चेन्नई लगातार अपने इस सीजन के पिछले लगातार पांच मैच हार चुकी हैं।
CSK और LSG की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

निकोलस पूरन और मार्करम दिखे फीके
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही एवं फॉर्म में चल रहे लखनऊ के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम का पहला विकेट महज 6 रन खो दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भी कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए जिसके साथ ही लखनऊ ने पावरप्ले में 42 रन पर अहम 2 विकेट खो दिए।
ऋषभ पंत ने खेली कप्तानी पारी | LSG vs CSK IPL score
जल्दी दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने आज कुछ अलग लय में नजर आ रहे थे आपको बता दे ऋषभ पंत इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी है लेकिन इस सीजन उनका कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन इस मैच में पंत ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर अपने टीम के लिए 50 रन जोड़े साथ ही पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बना डाले जिसमें 4 चौके और 4 गगन चुम्बी छक्के शामिल थे जिसके कारण लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को 167 रन का लक्ष्य दिया।
पॉवर प्ले में बनाए CSK ने 59 रन
चेन्नई सुपर किंग्स 167 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी लखनऊ के होम ग्राउंड पर उनकी शुरुआत अच्छी रही एवं पॉवर प्ले एक विकेट खोकर 59 रन बना लिए थे। जिसमें पहला विकेट युवा सलामी बल्लेबाज शेख रशीद का 52 रन के स्कोर पर आवेश की गेंद पर कैच आउट हो गए। रशीद ने अपने डेब्यू मैच में 19 गेंद खेलते हुए 27 रन बनाए जिसमें 6 शानदार बाउंड्री शामिल थी।
MS Dhoni और शिवम् दुबे ने दिलाई चेन्नई को जीत
रवींद्र जडेजा और विजय शंकर का विकेट गिरने के बाद चेन्नई की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई थी लेकिन फिर शिवम् दुबे और महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए चेन्नई को 5 विकेट रहते हुए 167 का लक्ष्य हासिल किया जिसमें धोनी ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए एवं शिवम् दुबे ने 37 गेंदों में 43 रन बनाए।
Also Read : 2025 DC vs MI Live : सूर्यकुमार- तिलक से दिल्ली के गेंदबाज परेशान, मुंबई ने बनाये 205 रन