Site icon SHABD SANCHI

संजीव गोयनका बनाम केएल राहुल : एलएसजी के मालिक ने भारत के बेस्ट खिलाड़ी से की बदसलूकी

संजीव गोयनका बनाम केएल राहुल : एलएसजी के मालिक ने भारत के बेस्ट खिलाड़ी से की बदसलूकी

संजीव गोयनका ने केएल राहुल से मैच के बाद बदसलूकी की

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) ने 8 मई को 10 विकेट से बुरी तरह से हराया। इस हार से तिलमिलाए LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से ऑन कैमरा बदसलूकी कर बैठे।

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गोयनका केएल राहुल से गुस्से में बात कर रहे हैं और उन्हें हार के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गोयनका के इस व्यवहार की तीखी शब्दों में आलोचना की।

लोगों ने कई मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके केएल राहुल के साथ गोयनका के इस बर्ताव को आड़े हाथों लिया और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। इस घटना के पीछे की मानसकिता को जानने के लिए थोड़ा आईपीएल के इतिहास को जानना चाहिए।

आईपीएल ने बनाया क्रिकेट को लोकप्रियता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 2008 के बाद से एक लंबा सफर तय किया है, उस दौर में क्रिकेट की लोकप्रियता आज के मुकाबले बहुत कम हुआ करती थी। क्रिकेट जगत की कुछ सबसे बेहतरीन प्रतिभाओं को ‘खरीद’ लेने के बाद फ्रेंचाइजी मालिकों में अहंकार साफ़ झलकता था, खेल के बाद पार्टियां आम थीं और खिलाड़ियों को सिर्फ इसलिए वस्तु की तरह माना जाता था क्योंकि उन्हें नीलामी में खरीदा गया था।

ललित मोदी के बाद क्रिकेट बना आईपीएल का यूएसपी

लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे ये पोस्ट मैच पार्टियां बन्द हुईं और आईपीएल की सफलता पूरी तरह से क्रिकेट की गुणवत्ता पर निर्भर हो गई। ललित मोदी के जाने के बाद आईपीएल की यूएसपी क्रिकेट बन गया। लेकिन विवादों का आईपीएल से हमेशा नाता रहा है।

आईपीएल में काफी सुधार भी हुआ है, लेकिन कुछ चीज़ें नहीं बदलती हैं। उदाहरण के तौर पर – सनराइजर्स हैदराबाद की दस विकेट से हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल से सार्वजनिक रूप से बदसलूकी की।

संजीव गोयनका राहुल को प्रवचन नहीं दे रहे थे

हो सकता है कि लोगों को इस बात की जानकारी न हो कि गोयनका ने राहुल के साथ मैदान पर ‘बातचीत’ के दौरान किन शब्दों या भाषा का इस्तेमाल किया। निश्चित रुप से वह राहुल से रात के खाने पर चर्चा नहीं कर रहे थे, उनकी शारीरिक भाषा से साफ झलक रहा था कि वे राहुल पर मैच की हार से भड़के हुए थे।

ये भी पढ़ेंः IPL 2024, DC vs RR : संजू सैमसन का कैच, आउट थे या नहीं?

केएल राहुल कोई सामान्य खिलाड़ी नहीं हैं, वह दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस साल पूरा करेंगे और जिन्होंने तीनों प्रारूपों में देश का नेतृत्व भी किया है। ऐसे में ये बात समझी जानी चाहिए कि केएल राहुल भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बाद सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनका अपमान भारतीय क्रिकेट का अपमान है।

पैसे से अगर खिताब जीते जाते तो भारत के पास होते सबसे अधिक विश्व कप

भले ही खेल ने व्यवसाय का रूप धारण कर लिया है, लेकिन यह व्यवसाय से कोसों दूर है। कोई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मिलाकर एक क्रिकेट टीम बना सकता है, लेकिन वह सफलता की कोई गारंटी नहीं ले सकता है। यदि खेलों के नतीजे पूरी तरह से दिए गए रुपए के चेक के आधार पर तय किए जाते, तो दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के पास 2007 के बाद के सभी वर्ल्ड कप होते।

आईपीएल का ही उदाहरण ले लें तो आरसीबी के लिए दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं, लेकिन एक भी खिताब टीम के नाम नहीं है। जबकि आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स, आठ मूल टीमों में से सबसे कम ग्लैमरस और सबसे कम मजबूत टीमों में से एक थी। लेकिन शेन वार्न के जादू पर सवार होकर सभी की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए चैम्पियन बनीं।

Exit mobile version