नए वित्त वर्ष (FY25) की शुरुआत LPG ग्राहकों के लिए शानदार होने वाली है. 1 अप्रैल 2025 को लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) यूजर्स को बड़ी राहत मिली है. दरअसल हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियों के द्वारा LPG Cylinder के नए रेट जारी किए जाते हैं. आज भी कंपनियों ने नए रेट जारी कर दिए हैं, जिसमें उपभोक्ताओं को 40 रुपये से ज्यादा की राहत मिली है.
सस्ता हुआ LPG Gas
ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती से राहत मिली है. लेकिन रेट में कटौती 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic cylinder) के दाम में नहीं, बल्कि 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Comercial Cylinder) के दाम में हुई है. घरेलू इस्तेमाल में होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये कीमतें प्रत्येक शहर में स्थानीय Tax और Transport लागत के आधार पर थोड़ी भिन्न हो सकती हैं, लेकिन 1 अप्रैल 2025 को घोषित कटौती के बाद ये नए रेट प्रभावी हैं.
19 किलोग्राम Comercial LPG Cylinder की नई कीमतें (1 अप्रैल 2025)
Delhi LPG Price (दिल्ली): 1,762 रुपये (पहले 1,803 रुपये, 41 रुपये की कमी),
Mumbai LPG Price (मुंबई): 1,715 रुपये (पहले 1,756 रुपये, 41 रुपये की कमी),
Chennai LPG Price (चेन्नई): 1,925 रुपये (पहले 1,966 रुपये, 41 रुपये की कमी),
Calcutta LPG Price (कोलकाता) : 1,870 रुपये (पहले 1,911 रुपये, 41 रुपये की कमी) Banglore LPG Price (बैंगलोर): 1,839 रुपये (पहले 1,880 रुपये, 41 रुपये की कमी)
Patna LPG Price (पटना): 1,947 रुपये (पहले 1,988 रुपये, 41 रुपये की कमी) Bhopal LPG Price (भोपाल) : 1,834 रुपये (पहले 1,875 रुपये, 41 रुपये की कमी Indore LPG Price (इंदौर): 1,851 रुपये (पहले 1,892 रुपये, 41 रुपये की कमी).
इसलिए घटीं कीमतें
लोगों के मन में यह भी सवाल होगा की आखिर कैसे कीमतें घट गईं तो आपको बता दें कि यह कमी वैश्विक ईंधन की कीमतों में नरमी और रुपये की स्थिति में मजबूती के आधार पर की गई है. 6 साल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव कई बार बढ़े हैं और कई बार घटे हैं. ऐसे में आपको बता दें की सबसे ज्यादा रेट 2022 में 250 रुपये बढे थे तो वहीं सबसे ज्यादा 90 रुपये 2023 में कम हुए थे.