Wealth Management: आज का युग यानी वर्तमान समय में आप भी जानते हैं कि, महंगाई इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है कि लोगों को उनकी सैलरी कम लगने लगी है. ऐसे में जिनकी सैलरी 15,000 – 20,000 रुपये है वो तो दूर बल्कि 40,000 – 50,000 रुपये कमाने वाले लोग भी बचत नहीं कर पा रहे हैं. यदि आपको भी बचत करना मुश्किल लगता है तो आज हम आपको बचत करने की ऐसी 8 आदतों के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपनी बचत बढ़ा सकते हैं. लेकिन इन आदतों का सख्ती से पालन करना होगा.
बचत की आदत
आपको सबसे महत्वपूर्ण बिंदु बता रहे हैं कि, जैसे ही आपके खाते में सैलरी क्रेडिट होती है वैसे ही तुरंत बचत की राशि को अलग निकाल कर रख दें या तुरंत निवेश कर दें. इससे आप ज्यादा पैसा खर्च भी नहीं करेंगे और आपकी बचत भी हो जाएगी. यदि बैंक खाते में पैसा पड़ा रहता है तो कुछ ना कुछ जरूरत के नाम पर या फिर बाहर खाने पीने जैसी चीजों में पैसा चला जाता है. लेकिन जब आपके पास एक्स्ट्रा पैसा रहेगा ही नहीं तो आप एक्स्ट्रा खर्च भी नहीं करेंगे.
समझदारी से बनाएं बजट
हर महीने अपनी सैलरी से कुछ पैसे बचाकर निवेश करने के बाद अब आपके बचे हुए पैसे के लिए सही बजट तैयार करना होगा. बजट को बहुत ही समझदारी के साथ बनाएं जिनमें आपके सभी जरूरत की चीजों पर खर्च शामिल हो.
बेमतलब खरीदारी करने से बचें
आप चाहते हैं कि आपका पैसा फालतू चीजों में न जाए तो खुद को चैलेंज दे सकते हैं कि आप केवल जरूरी चीजों पर ही पैसा खर्च करेंगे गैर जरूरत थी खर्चो को हमेशा बिग नो कहेंगे.
खर्चों को ट्रैक करना भी है जरूरी
आप कहां कितना पैसा खर्च कर रहे हैं इसके बारे में पूरा हिसाब किताब रखें. इसके लिए आप चाहे तो मोबाइल के नोटपैड का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आजकल ऐसी कई ऐप भी हैं, जिनके माध्यम से आप अपने खर्चों को रिकॉर्ड कर सकते हैं. ताकि आपको महीने के अंत में यह पता चल सके कि आपने कहां ज्यादा पैसा खर्च किया है और कहां से खर्चे में कटौती की जा सकती है.
बाहर खाना पीना, चाय पानी को कम करें
आप शुरुआत में सिर्फ ये कर सकते हैं कि, महीने में जितनी बार बाहर खाना खाने जाते हैं, नाश्ता करने जाते हैं या केवल चाय पीने जाते हैं उसे कम करने का प्रयास करें. आपका केवल एक ₹10 का चाय का कप ही हर महीने लगभग ₹300 खर्च करवा देगा. कई लोगों को तो चाय पीने की बहुत ज्यादा आदत होती है और बाहर का खाने-पीने की भी जिसके कारण उनके हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं. इसलिए आप इन खर्चों को कम कर सकते हैं.
सब्सक्रिप्शन पर रखें नजर
अक्सर घरों में वाई-फाई लगा होता है, मोबाइल में भी इंटरनेट रिचार्ज होता है, इसके अलावा स्मार्ट टीवी के लिए कई सारे सब्सक्रिप्शन जैसे नेटफ्लिक्स, जिओ हॉटस्टार आदि भी लिए जाते हैं. कई बार तो लोग इन सभी सब्सक्रिप्शन के लिए ऑटो रिनुअल ऑन कर देते हैं और वे जब इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं फिर भी ऑटो रिन्यू हो जाता है. ऐसे में जरूरी चीजों का ही सब्सक्रिप्शन लें.
गौरतलब है कि, जो तरीके बताए गए हैं उन तरीकों से आप अपनी बचत बढ़ा सकते हैं, लेकिन यह सभी आपके आय और खर्चों पर निर्भर करेगा. इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छे सोच विचार करें. आप चाहे तो वित्तीय सलाहकार से भी सलाह ले सकते हैं.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
