Site icon SHABD SANCHI

“प्यार या पागलपन” मृत प्रेमिका के शरीर के साथ 7 सालों तक सोता रहा ये शख्स

Carl Tanzler: a serial killer

Carl Tanzler: a serial killer

Carl Tanzler a psychopath: इस दुनिया में एक से बढ़ कर एक प्रेमी-प्रेमिकाएं मिलते हैं, लेकिन ऐसे कुछ चुनिंदा और महान प्रेमी ही होते हैं जो अपने प्यार की कहानियों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने प्यार करने के तरीकों की वजह से प्यार की परिभाषा को ही बदल देते हैं। आज हम एक ऐसे दिल जले आशिक के बारे में जानेंगे जो प्यार में इस तरह पागल हो गया की उसने प्रेमिका के मृत शरीर को जिंदा दिखने की सारी हदें पार करदी।

सपनों मे आती थी प्रेमिका

जर्मनी में रहने वाला कार्ल टैन्ज़लर (Carl Tanzler) जो पेशे से रेडियोलॉजिस्ट था। लेकिन इस आदमी के कारनामे जिस किसी ने भी सुना उसे अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ। क्योंकि इस आदमी को अपने सपने में एक लड़की दिखती थी जो उसकी प्रेमिका थी। कुछ समय बाद उसे एक लड़की Elena Milagro de Hoyos मिली जो TB (tuberculosis) से पीड़ित थी। और Carl Tanzler को लगने लगा कि ये वही लड़की है जो उसके सपनो में आती है और उसका सच्चा प्यार है। लेकिन कुछ समय बाद Elena की बीमारी की वजह से मौत हो गई, लेकिन Carl Tanzler एक सनकी आशिक था उसने अपनी प्रेमिका को दफनाया नहीं बल्कि उसे जिंदा दिखाने के लिए उसकी लाश के सड़ने के बाद उसके शरीर पर रेशम और प्लास्टर से स्किन बनाई। उसके टूटे अंगों को तारों और लकड़ी से जोड़ा। आंखों की जगह कांच की आंखें लगाईं। Elena के बालों से नकली विग बनाई और उसके साथ हर रात सोता जैसे वो उसके साथ ही रह रहा हो।

ऐसे हुआ सच का खुलासा

ये खौफनाक सिलसिला 7 सालों तक चलता रहा, पर कहते हैं न झूठ और जुर्म एक न एक दिन जरूर सामने आता है। ऐसा ही कुछ हुआ इस केस में जब 1940 में Elena की बहन को Carl Tanzler पर शक हुआ तब उसने उसके घर की तलाशी करवाई और जो खौफनाक मंजर सबसे सामने आया उससे हर किसी का दिल दहल गया। Elena की बहन को Elena का शरीर प्लास्टर से लिपटा हुआ घर में मिला हालांकि उस वक्त मृत शरीर का चोरी होना जुर्म नहीं होता था इस वज़ह से Carl Tanzler को मानसिक रोगी करार दे कर छोड़ दिया गया। लेकिन जब ये खबर बाहर आई तब हर कोई हैरान हो गया।

Exit mobile version