लव जिहादः सोहेल बना राहूल शर्मा, युवती को ऐसे फसाया प्रेमजाल में और अब…

भोपाल। कटारा हिल्स थाने में एक मुस्लिम युवक पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मुस्लिम युवक सोहेल खान ने अपना धर्म छुपाकर हिंदू युवती से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती किया और फिर मंदिर में विवाह कर लिया। इस बात की जानकारी लड़की के घर वालों को लगी तो वे राहुल शर्मा बने युवक से उसके दस्तावेज मांग लिए। कागजात सामने आने के बाद उन्होने थाना में युवक के खिलाफ शिकायत किए है। जिस पर पुलिस ने धर्म छुपाने के अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके युवक को जेल भेज दिया है।

अकेली रहती थी लड़की

जानकारी के तहत सोहेल खान ने लड़की को अपनी असलियत बताए बिना उसके साथ मंदिर में शादी कर ली. बाद में युवती के स्वजनों ने आरोपित से उसके दस्तावेज मांगे तब लव जिहाद की साजिश का खुलासा हुआ. शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। मामले में जानकारी देते हुए एसआई कौशलेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 19 वर्षीय युवती बस्ती में अकेली रहती है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। पड़ोस में रहने वाले मामा उसकी देखरेख करते हैं।

इंस्टाग्राम में 3 माह पहले हुई दोस्ती

बताया जाता है कि तकरीबन तीन माह पहले युवती की इंस्टाग्राम पर राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला प्रेम-प्रसंग में बदल गया। खुद को राहुल शर्मा बताने वाला युवक विदिशा से भोपाल में रहने आ गया। वह नादरा बस स्टैंड के पास किराए के कमरे में रहता था और पुताई का काम करता था। बाद में युवक-युवती पर शादी का दबाव बनाने लगा. यहां तक कि आरोपित ने उसकी चौटिंग वायरल करने की धमकी दी। इससे डरी युवती उसकी बातों में आ गई। गुरुवार को युवक उसे इलाके के एक मंदिर में लेकर पहुंचा। पुजारी नहीं होने से दोनों ने खुद ही विवाह की औपचारिकता पूरी कर लिया। इसके बाद आरोपित उसके घर में रहने लगा। इस बीच युवती के मामा ने उसकी पहचान के दस्तावेज मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। बढ़ते दबाब के बीच जब वह दस्तावेज दिखाया तो पूरा मामला सामने आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *