Site icon SHABD SANCHI

दिल्ली में खिलता जा रहा कमल, धड़ाम हो रहा झाडू, बीजेपी की 45 सीटों पर बढ़त, आप 25 सीटों पर…

दिल्ली। देश का दिल अब बीजेपी के कब्जे में होता नजर आ रहा है। तकरीबन 27 साल बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने की पूरी संभवना बनती नजर आ रही है। अब तक जो रूझान सामने आ रहे है उसके तहत 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में के चुनाव परिणामों में बीजेपी की तकरीबन 45 सीटों पर बढ़त बनी हुई है, जबकि 10 वर्षो से दिल्ली की सत्ता में रही आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वह बहुमत से लगातर पिछड़ रही है। सबसे खराब हालत कांग्रेस पार्टी की नजर आ रही है और कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीटें मिलती नजर नही आ रही है।
शुरूआत में रही कांटे की टक्कर
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई और शुरूआती दौर में आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन बीजेपी ने जैसे ही बढ़त बनाई तो वह बढ़ती ही जा रही है। वर्तमान में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार गई है। जिससे माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली की सरकार पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा।

Exit mobile version