Site icon SHABD SANCHI

रीवा सीएम राइज स्कूल में प्रवेश के लिए निकाली गई लाटरी, हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रवेश

Rewa CM Rise School

Rewa CM Rise School

Lottery conducted for admission in Rewa CM Rise School: रीवा सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के लिए लाटरी निकाली गई। इसके लिए कार्यक्रम आयोजित कर निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया अपनाई गई। शहर के पीके सीएम राइज स्कूल में सुबह 11 बजे से प्रवेश के प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सहायक संचालक राजेश मिश्रा मौजूद रहे।

यह लाटरी पूरी तरह से पारदर्शी रहे इसके लिए स्कूल के प्राचार्य या शिक्षकों को लाटरी निकालने से अलग रखा गया। प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों और छात्राओं से ही लाटरी के लिए पर्ची निकलवाई गई। स्कूल में प्रवेश कक्षा एक, कक्षा छह और कक्षा नौ के लिए किया गया। जिसमें कक्षा एक के लिए 130, छठवीं में 247, कक्षा नौ में 558 आवेदन आए थे। कक्षा एक में हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में 30-30 सीटों में प्रवेश दिया गया। अन्य कक्षाओं में सीटों की खाली संख्या के आधार पर प्रवेश दिया गया है। बताया गया है कि कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा दस का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रांरभ किया जाएगा। प्रवेश के लिए लाटरी खोले जाने के दौरान प्राचार्य वरुणेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवेश प्रभारी मुन्नालाल पटेल सहित अन्य भी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्राएं मौजूद रहीं। 

सरकारी स्कूलों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
इस बार सीएम राइज स्कूलों को निर्देश था कि वह सरकारी स्कूलों से आने वाले छात्रों को प्राथमिकता दें। इसमें भी नियम था कि पहले नजदीकी छात्रों को फिर उसके बाद दूरी के छात्रों को प्राथमिकता मिले। इसमें अधिकांश छात्राएं पीके स्कूल में हिन्दी माध्यम के लिए प्रवेश के लिए पहुंची। हिन्दी माध्यम के लिए निर्धारित सीटें सरकारी स्कूलों से आई छात्राओं से ही फुल हो गईं। जबकि अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल नहीं होने की वजह से केवल छह छात्राओं ने ही अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश लिया है। 

Exit mobile version