Loss of Money Vastu Tips: लगातार हो रही है धन हानि तो जानिए असली वजह

Loss of Money Vastu Tips

Loss of Money Vastu Tips: यदि आपको भी काफी लंबे समय से धन हानि झेलनी पड़ रही है तो इसकी वजह केवल कर्म और मेहनत नहीं परंतु आपकी आदत और दिनचर्या भी हो सकती है। जी हां, यदि कोई व्यक्ति दिन रात मेहनत कर रहा है उसके पास धन आ भी रहा है परंतु टिक नहीं रहा तो इसकी विशिष्ट वजह हो सकती है। ज्योतिषीय और धार्मिक परंपराओं के अंतर्गत परिवार जनों की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिससे बरकत अटक जाती है और माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आज के इस लेख में हम इसी से जुड़ा विस्तृत लेख आपके लिए लेकर आए हैं।

Loss of Money Vastu Tips
Loss of Money Vastu Tips

क्या कहते हैं धार्मिक नियम धन हानि को लेकर

जी हां, धन हानि केवल खर्चों या गलत निवेश की वजह से नहीं होती परंतु कई बार लापरवाही की वजह से भी होती है। कई बार हम कुछ ऐसे काम कर देते हैं जिससे धार्मिक नियमों के अनदेखी हो जाती है और इसकी वजह से सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है और धन लाभ होते हुए भी हानि होने लगती है। और आज के इस लेख में हम ऐसी ही सामान्य आदतों के बारे में आपको बताएंगे जो भविष्य में धन हानि का कारण बन सकती है।

जानिए ऐसी आदतेँ जो बनती है धन हानि का कारण

भोजन को झूठा करना: यदि आप खाना पकाते समय भोजन को झूठा कर रहे हैं, या आपके द्वारा बनाया गया खाना किसी व्यक्ति या किसी प्राणी द्वारा झूठा कर लिया गया है तो यह आर्थिक दृष्टि से अशुभ हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे भोजन को खाने से दरिद्रता आने लगती है इसीलिए हमेशा भोजन बनाने के बाद बिना झूठ किया पहला अंश भगवान के लिए निकालने की मान्यता है।

और पढ़ें: सोने से पहले जलाएं कपूर और देखें इसके आध्यात्मिक कमाल

नमक को प्लास्टिक में रखना: हिंदू धर्म में नमक को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, कहा जाता है कि नमक को कभी भी प्लास्टिक की डिब्बे में नहीं रखना चाहिए। प्लास्टिक नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है इसकी वजह से ऐसा नमक नकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है और इसके उपयोग से धन हानि होने लगता है और माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है इसी वजह से हमेशा नमक को कांच की बोतल में रखें।

मुख्य द्वार को ना खोले पैर से: कई बार हम में से कुछ लोग मुख्य द्वार को खोलने के लिए पैरों का इस्तेमाल कर देते हैं, मुख्य द्वार सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है ऐसे में सकारात्मक ऊर्जा को पैर लगाना अर्थात आपके द्वारा किया गया अनादर, हमेशा मुख्य द्वार को खोलने के लिए हाथ का इस्तेमाल करें पैरों या चप्पल जूते से मुख्य द्वार को कभी न छुए।

अंधेरा होने पर दीपक ना जलाना: हमेशा घर में सूर्यास्त के बाद दीपक जलाएं, यदि आप इस नियम का पालन नहीं करते तो घर में आर्थिक संकट आने लगता है। अंधेरा होने पर दिया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और दीया न जलाने पर नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर जाती है जिसकी वजह से हर काम में हानि होने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *