रीवा। तेज गर्मी व हीटबेव के चलते लक्ष्मण बाग मंदिर में विराजमान भगवान जगन्नाथ बीमार हो गए हैं। उनका उपचार नगर के राज्य वैद्य आयुर्वेदिक दवाओं से करेंगे। इन दवाओं से भगवान जगन्नाथ को ठीक होने में पंद्रह दिनों का समय लगेगा। इसके बाद आषाढ़ पक्ष की अमावस्या को भगवान स्वास्थ्य होने के बाद नगर भ्रमण में निकलेंगे और लोगों को दर्शन देंगे। भगवान जगन्नाथ की इस लीला को देखने के लिए श्रद्धलु लालाइत रहते हैं। भगवान के नगर भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके दर्शन और प्रसाद लेने के लिए उमड़ते हैं।
इसे भी पढ़ें : Social media Side effects: रीवा में पति को छोड़कर प्रेमी संग भागी दो महिलाएं, एक है चार बच्चों की मां और दूसरी …
150 सालों से निभाई जा रही परंपरा
बता दें कि पुरी की तरह ही रीवा के लक्ष्मण बाग संस्थान में विराजमान भगवान जगन्नाथ ज्येष्ठ की पूर्णिमा की दिन लू लगने के कारण बीमार पड़ जाते हैं। इसके बाद भगवान भक्तों को दर्शन नहीं देते। इस बीच उनका इलाज किया जाता और स्वास्थ्य होने के बाद पूरे शहर में जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है। रीवा में यह पंरपरा रीवा राजघराने द्वारा करीब 150 सालों से निभाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ लू लगने से बीमार पड़ गए हैं। इसके बाद अब पंद्रह दिनों तक भगवान गर्भग्रह में रहेंगे। इस दौरान किसी भी भक्त को दर्शन नहीं देगें। भगवान के सेवक पुजारी उनकी देखभाल कर पंद्रह दिनों तक दवा पिलाएंगे।
Visit our youtube channel: shabd sanchi