भोपाल में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का खुलासा, हवाला कनेक्शन साफ

Bhopal Hawala Case

Bhopal Hawala Case News In Hindi | भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में कलेक्शन एजेंट से कैश लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात मे शामिल छः आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लुटे गये 15लाख रूपये मे से 10लाख रूपये पुलिस ने बरामद कर लिए है.आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अलग अलग टीम का गठन किया था जिसमे क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया था.

पुलिस के मुताबिक जानकी नगर निवासी साहिल और रोहित बीते बुधवार को कलेक्शन के 15 लाख रूपये लेकर आप रहे थे तभी पहले से रेकी कर रहे तीन बाइकस मे सवार बदमाशों ने कोलर तिराहे पर टक्कर मारकर बैग छीनकर फरार हो गये थे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 6 आरोपियों को पकड़ा है। उनके पकड़े जाने के बाद ही पता चला कि लूट 32.50 लाख रुपए की थी।

PM Kisan Samman Nidhi : जानिए आपको मिलेगी या नहीं किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, ऐसे करें स्टेटस चेक

यह बात पता चलने पर पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट की रकम और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली हैं। इसके अलावा जांच में सामने आया कि पकड़े गए बदमाश राजा खटीक गैंग से जुड़े हुए हैं। जिसने कुछ समय पहले ही श्यामला हिल्स इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।इधर सूत्रों की. माने तो हवाला कनेक्शन साफ हो गया है। पुलिस इस मामले में फरियादी से भी पूछताछ कर रही है।

वहीं पकडे गये आरोपियों जिसमें छोला मंदिर इलाके में रहने मुख्य आरोपी दीपक पटेल शामिल है.सूत्रों की माने तो आरोपियों ने स्वयं स्वीकार किया कि, कारोबारी की सटीक मुखबिरी मिली थी कि वह हवाला की रकम को इधर से उधर करता है। एक सप्ताह तक लगातार कारोबारी की रेकी की, तब वारदात को अंजाम दिया।लूटी गई रकम 15 नहीं 32.50 लाख रुपए थे। रकम हवाला की होने के कारण फरियादी ने कम बताई थी। हालांकि पुलिस अधिकारिक तौर पर रकम हवाला की होने की बात से की पुष्टि नहीं की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *