India’s largest Railway Platform: इंडियन रेलवे विश्व में अपनी सुविधाओं और सुलभता के लिए विख्यात हो चुका है. विश्व के कोने—कोने से भारत आने वाले व्लॉगर और पर्यटक भारत का रेल इंफ्रास्ट्रक्चर देखकर दंग रह जाते हैं. कई बार उनको वायरल वीडियोज में हैरत जताते हुए देखा जाता है. ऐसे लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भारतीय रेलवे से जुड़े अनोखे और अनसुने तथ्यों को खूब पढ़ते हैं और ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाते हैं. इन प्रक्रिया में एक सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है कि, ‘भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म किस शहर में है ?’
ऐसे में अगर आपको जवाब नहीं पता है तो आज हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म किस जगह है.
यहां है देश का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म
चलिए बिना देर लगाए आपको बताते हैं कि आखिर भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेफॉर्म कर्नाटक में है. दरअसल यह भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन है. राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित एक रेलवे स्टेशन के नाम दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का रिकॉर्ड है. यह श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन (या हुबली) रेलवे स्टेशन है.
कितनी है लंबाई
इस प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर बताई जाती है जो करीब 1.5 किलोमीटर है. ये खूबी इसे दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म भी बनाती है. साथ ही इससे जुड़ी एक और अहम बात बता दें कि, इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
ये हैं अन्य सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म्स
Jhansi Junction (झांसी जंक्शन उत्तर प्रदेश): इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म लगभग 770 मीटर लंबा है. झांसी अपने सामरिक महत्व के लिए जाना जाता है और कई उत्तरी और मध्य भारतीय शहरों को जोड़ता है.
Bilaspur Junction (बिलासपुर जंक्शन छत्तीसगढ़): बिलासपुर जंक्शन का मुख्य प्लेटफ़ॉर्म लगभग 802 मीटर लंबा है. यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का एक प्रमुख स्टेशन है और मध्य भारत में माल और यात्री यातायात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Khadagpur Junction (खड़गपुर जंक्शन पश्चिम बंगाल): खड़गपुर जंक्शन का प्लेटफार्म लगभग 1,072 मीटर लंबा है. यह न केवल अपनी लंबाई के लिए जाना जाता है, बल्कि पूर्वी भारत का एक प्रमुख रेलवे जंक्शन होने के लिए भी जाना जाता है, जो कोलकाता और भुवनेश्वर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है.
Gorakhpur Junction (गोरखपुर जंक्शन उत्तर प्रदेश): कभी दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म रहा गोरखपुर जंक्शन आज भी लगभग 1,366 मीटर की लंबाई के साथ शीर्ष स्थान पर है. यह उत्तर भारत का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है और यहाँ प्रतिदिन भारी संख्या में यात्री आते हैं.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
