Loksabha Chunav: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट यहां चेक करें

Congress Second List Loksabha Election: कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. Congress 2nd लिस्ट में 43 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है. पार्टी ने एक बार फिर से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर भरोसा जताते हुए उन्हें छिंदवाड़ा से टिकट दिया है.

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में नकुलनाथ को छिंदवाड़ा तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया है. पार्टी ने यह फैसला 11 मार्च की शाम हुई CWC बैठक के बाद लिया है. इस बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और CEC मेंबर्स शामिल हुए। बैठक में राजस्थान और उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 6 राज्यों के 43 कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया है, जिनमे 13 OBC हैं. पार्टी ने असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3, दमन द्वीप से 1 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में SC कैंडिडेट 10 और 9 ST सहित एक मुस्लिम है.

Congress Candidate List 2024

मध्य प्रदेश से कांग्रेस के उम्मीदवार

Congress Candidate Madhya Pradesh: पार्टी ने मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों से पर्दा हटाया है. पार्टी ने एमपी के भिंड (SC) से फूल सिंह बरैया, तिकमगढ़ (SC) से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला (ST) से ओमकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास (SC) से राजेंद्र मालवीय, धार (ST) से राधेश्याम मुवेल, खरगोन (ST) से पोरलाल खरते, बैतूल (ST) से रामु टेकाम को टिकट दिया है.

विंध्य से कांग्रेस के उम्मीदवार

Congress Candidate Vindhya: कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में विंध्य क्षेत्र की दो सीटों पर अपने कैंडिटेट्स के नाम उजागर किए हैं. इनमे सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा (Congress Candidate Satna)और सीधी से कमलेश्वर पटेल ((Congress Candidate Sidhi) का नाम है. बची हुईं दो सीट, रीवा ((Congress Candidate Rewa)और शहडोल (Congress Candidate Shahdol)से कैंडिडेट्स के नामों का एलान बाकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *