Loksabha Chunav 2024: कांग्रेस ने भी लोकसभा प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल?

Lok Sabha Election 2024 MP Congress

Lok Sabha Election 2024 MP Congress: दिल्ली में CEC की बैठक है. जिसके बाद मध्य प्रदेश की सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा। कांग्रेस के साथ ही बीजेपी भी बची हुई सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है.

Congress Candidate List: मार्च में गर्मी और चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है . भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अब इंतज़ार है तो कांग्रेस की लिस्ट का. वहीं बीजेपी की भी दूसरी लिस्ट का इंतजार है. अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में CEC की बैठक है, जिसके बाद मध्य प्रदेश की सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. कांग्रेस के साथ ही बीजेपी भी बची हुई सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है. 

कांग्रेस लगाएगी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर

आज यानि 11 मार्च को दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं समेत राहुल गांधी के भी शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, इस दौरान लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर रायशुमारी की जाएगी. कांग्रेस नेताओं के मंथन के बाद लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग जाएगी. 

कमलनाथ ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. जब उनसे पुछा गया तो उन्होंने बताया कि ” आने वाले 3-4 दिन में पार्टी मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि कमलनाथ,अरुण यादव और दिग्विजय सिंह जैसे कई वरिष्ठ नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं.

बीजेपी अपने 5 उम्मीदवारों पर कर रही मंथन? 

बीजेपी ने एमपी की 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है. मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए विचार किया जा रहा है. दिल्ली में आज शाम भाजपा ने भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की है. इस बैठक के दौरान मध्य प्रदेश की बची हुई सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों का नाम तय हो सकता है. 

कांग्रेस में क्या चल रहा?

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में कई अन्य राज्यों के प्रत्याशी घोषित किए थे, लेकिन मध्य प्रदेश के प्रत्याशियों को होल्ड पर रख दिया गया था. अब कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है, जिसे लेकर मीटिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, असम और उत्तराखंड के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस दूसरी लिस्ट में करीब 60 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *