लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू अफसरों के तबादले, एसपी भी बदले गए, सुनील पाटीदार को लोकायुक्त रीवा की कमान

एमपी। मंगलवार की देर रात एमपी सरकार ने लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू अफसरों के तबादलें किए है। जारी आदेश में 10 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इनमें ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर के अफसरों के नाम भी शामिल है। एमपी में रिश्वत खोरों पर लगाम लगाने एवं आय से अधिक संपत्तियों की जांच समेत अन्य भष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करने के लिए एमपी सरकार का यह फेरबदल काफी अंहम माना जा रहा है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले

आदेश के अनुसार लोकायुक्त ग्वालियर के एसपी राजेश कुमार मिश्रा को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। वहीं, एएसपी जबलपुर समर वर्मा को एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन, एसपी लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर, ईओडब्ल्यू मुख्यालय भोपाल एआईजी पल्लवी त्रिवेदी को एआईजी पीएचक्यू, एसपी लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू को एआईजी पीएचक्यू, एआईजी अईओडब्ल्यू भोपाल सुनील पाटीदार को एसपी लोकायुक्त रीवा, उपसेनानी छठवी वाहिनी एसएएफ जबलपुर अंजुलता पटले को एसपी लोकायुक्त जबलपुर, एएसपी क्यूडी पीटीसी भौंरी यास्मीर जहरा जमाल को एआईजी पीएचक्यू, एएसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा को एसपी लोकायुक्त ग्वालियर और एएसपी उपायुक्त जोन-4 नगरीय पुलिस इंदौर आनंद यादव को एसपी लोकायुक्त उज्जैन बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *