देवास। एमपी के सोनकच्छ में पदस्थ बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री आंनद कुमार अहिरवार को उज्जैन लोकायुक्त ने 25000 रूपए की रिश्वत लेकर भागते हुए देवास में पकड़ लिया है। बिजली अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त भष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग में अपनी गाड़ी चलाने वाले पुष्पराज सिंह ने शिकायत किया था कि कार्यपालन यंत्री आंनद कुमार अहिरवार उनसे गाड़ी लगाने के टेंडर को लेकर 70 हजार रूपए बतौर घूस के रूप में मांग रहे है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने एक टीम बनाई और रिश्वत के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
वाहन का पीछा करते हुए पहुची लोकायुक्त
जानकारी के तहत कार्यपालन यंत्री आंनद कुमार अहिरवार शिकायत कर्त्ता से 25000 रूपए लिए और अपने वाहन से भोपाल की ओर भाग रहे थें। लोकायुक्त की टीम उनका पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन बिजली अधिकारी के वाहन की रफ्तार बढ़ती ही जा रही थी। भोपाल मार्ग पर स्थित भौंरासा टोल नाका पर जैसे ही उनकी गाड़ी रूकी पीछे से पहुची लोकायुक्त की टीम ने उन्हे घेर लिया और रिश्वत के रूपए लेकर ट्रेपिंग की कार्रवाई की।