Lokayukta caught a female RSS worker red-handed taking bribe in Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा (RES) विभाग में रिश्वतखोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सीधी जिला मुख्यालय स्थित RES कार्यालय में छापेमारी कर महिला कर्मचारी नेहा सिंह को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें : सिंगरौली: NCL की 100 फीट गहरी खदान में ट्रक गिरा, चालक की मौत, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
यह कार्रवाई भाजपा नेता राजकुमार साकेत की शिकायत पर की गई, जिन्होंने ग्राम पंचायत बडखरा में 2.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिया के बकाया भुगतान के लिए 7% कमीशन (15 हजार रुपये) की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, SDO आर.एस. पटेल, इंजीनियर रामाश्रय पटेल और उपयंत्री अखिलेश मौर्या ने ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी, और भुगतान रोके जाने की धमकी दी थी।
लोकायुक्त ने शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की, जिसमें नेहा सिंह को 8 हजार रुपये लेते पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान SDO और दोनों इंजीनियर कार्यालय छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश में लोकायुक्त पुलिस जुट गई है।
लोकायुक्त टीआई उपेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि नेहा सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है, और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी नेहा सिंह को सीधी सर्किट हाउस लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई चल रही है। इस घटना से RES विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की सख्ती ने फिर से सुर्खियां बटोरी हैं।