Site icon SHABD SANCHI

Lokah Chapter 1 Chandra: क्यों बन गई है लोका मूवी सुपरहिट और क्या है इसके पीछे की कहानी?

Lokah Chapter 1 Chandra

Lokah Chapter 1 Chandra

Lokah Chapter 1 Chandra: मलयालम सिनेमा इन दिनों नई क्रांति करता हुआ दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर बॉलीवुड की नाव रोजाना डूबती उभरती नजर आ रही है वही मलयालम सिनेमा इन दोनों अलग ही आयाम गढ़ रहा है।और इसी आयाम में एक और चैप्टर दर्ज हो चुका है और वह है ‘लोका चैप्टर 1 चंद्रा’। जी हां, ‘लोका चैप्टर 1 चंद्रा’ नाम की फिल्म रिलीज होते ही अपनी कामयाबी के झंडे गाढ़ने लगी है। यह फ़िल्म न केवल एक मनोरंजन पैकेज है बल्कि इस फिल्म ने एक नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें सुपर हीरो एक महिला है और यह पूरी फिल्म उसी महिला किरदार को केंद्र में रखकर तैयार की गई है।

Lokah Chapter 1 Chandra

आलोचक भी कर रहे कल्याणी प्रियदर्शन के आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस की तारीफ

इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन, जो चन्द्र का किरदार निभा रही है। ‘कल्याणी प्रियदर्शन’ इस फिल्म में एक ‘यक्षी’ बनी है उनका अभिनय इतना प्रभाव शाली है कि दर्शको को बहुत ज्यादा लुभा रहा है। यहां तक की फिल्म के आलोचकों ने भी कल्याणी प्रियदर्शन की एक्टिंग को धुआंधार बताया है और कहा है कि इसकी वजह से उनके करियर को एक नया मुकाम मिलेगा।

यह फिल्म लोका यूनिवर्स बिल्डिंग की पहली फिल्म है। मतलब इस पूरे यूनिवर्स में 5 अध्याय रचे जाएंगे जिनमें से लोका अध्याय 1 रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के निर्माता दुलकर सलमान है जिन्होंने इस फिल्म को एक बहुत बड़े विजन के साथ लांच किया है। अब आने वाले समय में इस फिल्म की 4 अलग किस्तें भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी। हालांकि दुलक़ार सलमान जब इस फिल्म को बना रहे थे तब उन्होंने फिल्म में काम करने वाली ‘कल्याणी प्रियदर्शन’ को स्पष्ट कह दिया था कि फिलहाल नंबर की चिंता नहीं करनी चाहिए। फिल्म अपनी ऑडियंस तक जरूर पहुंच जाएगी और सच में फिल्म ने रिलीज होते ही अपना काम कर दिखाया।

और पढ़ें: राकेश रोशन ने खोले कृष 4 के बारे में कई राज़ बताई रिलीज डेट

लोका चैप्टर -1 चंद्रा, कॉन्ट्रोवर्सी और OTT रिलीज़

लोका चैप्टर 1 भी विवादों से अनछुई नहीं रही। फिल्म के रिलीज होते ही अलग-अलग प्रकार के विवाद उठते रहे। बेंगलुरु में जहां फिल्म का विरोध किया गया वहीं फिल्म के कुछ डायलॉग पर भी आपत्ति जताई गई। हालांकि मामला बढ़ने पर दुलक़ार सलमान ने माफीनामा जारी किया और आपत्तिजनक डायलॉग को फिल्म से हटाने की बात कही। फिल्म तकनीकी स्तर पर बेहद शानदार है। यहां तक की फिल्म के विजुअल इफेक्ट, सिनेमैटोग्राफी और फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर सब कुछ मिलकर इस फिल्म को अद्भुत बनता है।

बता दे लोका चैप्टर 1 चंद्रा जल्द ही OTT पर भी रिलीज होने वाली है और दुलकर सलमान फिल्म के पहली किस्त को मिली कामयाबी से इतनी खुश हैं कि जल्द ही लोका चैप्टर 2 पर भी काम शुरू करने वाले हैं। हालांकि अगली कहानी क्या होगी यह तो अब समय ही बताएगा।

Exit mobile version