लोकसभा चुनाव: सीट शेयरिंग को लेकर I.N.D.I.A में क्या सहमति बनी?

चुनाव होने में 3-4 महीने का समय बाकि रह गया है I.N.D.I.A के चक्कर में कांग्रेस अपनी सीटों को पिछले लोकससभा चुनाव से भी कम करने के लिए मजबूर होती दिखाई दे रही है. ममता और नितीश और लालू तो अपने राज्यों में सीट शेयरिंग के नामपर कांग्रेस को चिल्लर ऑफर कर रहे हैं.

Seat Sharing INDIA Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे I.N.D.I.A के अलग टूट के कगार पर पहुंच रहे हैं. कहीं चुनाव होने से ठीक पहले I.N.D.I.A के बड़े दल खुद को अलग न कर लें ऐसा होने से रोकने के लिए कांग्रेस मजबूरन हर शर्त मानाने को तैयार दिखाई दे रही है. सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की मीटिंग हुई जिसमे दोनों दलों के बीच यह चर्चा शुरू हुई कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कौन कितनी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स को उतारेगा।

दिल्ली की तीन सीटों के बदले AAP ने क्या मांगा?

मीटिंग में AAP ने कांग्रेस को दिल्ली में 3 सीटें देने का प्रस्ताव रखा है. इसके बदले अरविंद केजरीवाल ने AAP के लिए हरियाणा और गोवा में सीट की मांग की है. AAP ने हरियाणा में 3 और गोवा में एक सीट मांगी है. वहीं AAP ने कांग्रेस को पंजाब में 6 सीट देने का प्रस्ताव रखा है और AAP ने कहा है कि कांग्रेस को हरियाणा और गोवा में बड़ा दिल दिखाना होगा। हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक में कुछ फाइनल नहीं हुआ है.

पश्चिम बंगाल और बिहार में नो कम्प्रोमाइज?

वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देने की बात कही है क्योंकि इस राज्य में कांग्रेस के पास पहले से दो सांसद हैं. ऐसे में कांग्रेस को यहां भी कम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है. लेकिन कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि TMC कौन होती है सीट देने वाली? हम पश्चिम बंगाल में अपने दम पर 5 सीट जीत सकते हैं. वहीं बिहार में JDU-RJD भी कांग्रेस को 2-3 से ज्यादा सीट नहीं देना चाहती हैं. JDU ने इस बार बिहार में 17 सीटों पर दावा किया और किसी भी प्रकार से समझौता करने से इंकार कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *