Rewa Loksabha Congress Candidate: कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जिसने कइयों को हैरानी में डाल दिया है. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश की 12 सीटों के उम्मीदवारों का एलान हुआ है जिसमे रीवा से टिकट पूर्व सेमरिया विधायक नीलम मिश्रा को मिला है. नीलम मिश्रा, वर्तमान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की पत्नी हैं. दोनों नेता अपनी दल-बदलू राजनीति के लिए जाने जाते हैं.
रीवा में जनार्दन बनाम नीलम
रीवा में भारतीय जनता पार्टी ने दो बार के सांसद जनार्दन मिश्रा को तीसरा मौका दिया है. रीवा में जनार्दन की मजबूत पकड़ है. वहीं अभय मिश्रा रीवा में कांग्रेस के एक मात्र बिग फेस हैं जो यहां की 8 विधानसभा सीटों में मात्र कांग्रेस विधायक हैं. उनकी पत्नी नीलम को लोकसभा का टिकट देकर कांग्रेस ने ब्राह्मण वोटर्स को डाइवर्ट करने का खेल किया है.
नीलम और अभय मिश्रा दोनों पहले भारतीय जनता पार्टी में थे. बीजेपी की टिकट से ही 2008 में अभय मिश्रा सेमरिया से विधायक बने और बीजेपी की ही टिकट पर 2013 में नीलम मिश्रा सेमरिया से विधायक रहीं। 2015 में अभय मिश्रा बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे. लेकिन दोनों पति-पत्नी ने 2018 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली. अभय मिश्रा, कांग्रेस की टिकट पर रीवा विधानसभा से चुनाव लड़े लेकिन बुरी तरह हारे, इसके बाद 2023 के विधानसभा में मिश्रा दम्पति ने फिर से भाजपा ज्वाइन कर ली मगर टिकट न मिलने पर कुछ ही दिन बाद वापस में ग्रेस में शामिल हो गए. बार-बार दल बदल रहे अभय मिश्रा पर कांग्रेस ने भरोसा जताया और उन्हें सेमरिया से टिकट दिया जिसमे वो जीत तो गए लेकिन महज चंद वोटों से.
नीलम मिश्रा को क्यों दिया टिकट?
दरअसल कांग्रेस के पास रीवा में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई बड़ा चेहरा नहीं था. राजेंद्र शर्मा विधानसभा हारे तो उनका राजनीतिक कद भी छोटा हो गया. इधर अभय मिश्रा के विधानसभा जीतने पर वे कांग्रेस के एक मात्र जिताऊ नेता साबित हुए. कांग्रेस के पास वैसे भी फंड की कमी है. यहीं अभय मिश्रा यहां कांग्रेस के काम आए. ऐसे में कांग्रेस ने अभय मिश्रा की पत्नी को टिकट देना सही समझा। बहरहाल रीवा में 26 अप्रैल को मतदान होने हैं. चुनाव में किसको ज्यादा वोट पड़ेंगे ये तो जनता ही जाने।
देखें कांग्रेस की चौथी लिस्ट