Lok Sabha Elections 2024 : आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के बीच दिल्ली में विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक हो रही है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर दोपहर तीन बजे शुरू हुई। इस बैठक में अरविन्द केजरीवाल भी शामिल हुए हैं। बैठक के बाद वो तिहाड़ जेल में सरेंडर कर देंगे। इस बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगे। दोनों ही नेताओं ने बैठक में नहीं आने की वजह सार्वजनिक की है। बताया जा रहा है कि आज इंडियन गठबंधन पीएम चेहरे पर चर्चा करेगा। इसके साथ ही मतदान के बाद की रणनीति भी तय होगी।
इंडी गठबंधन की छठी बैठक आज (Lok Sabha Election)
शनिवार, 1 जून को दिल्ली में हो रही I.N.D.I.A. ब्लॉक की छठी बैठक (INDIA Alliance Meeting) विपक्षी दलों के लिए महत्वपूर्ण बताई जा रही है। दिल्ली स्थित अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक शुरू हो चुकी है। सभी राज्यों के गठबंधन दलों के नेता बैठक में शामिल हो चुके हैं। इस बैठक में विपक्षी दलों की सहमति से पीएम पद के दावेदार का चुनाव हो सकता है। बीते शुक्रवार को मलिकार्जुन खड़गे ने राहुल गाँधी को पीएम बनाने की इच्छा जताई थी। इस आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में आगामी रणनीति के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसे बनाना है, यह भी तय किया जा सकता है।
राहुल गाँधी हो सकते हैं पीएम फेस
इंडिया गठबंधन ने चुनाव के आखिरी चरण के दिन बैठक क्यों बुलाई, इस संबंध में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है। उन्होंने बैठक से पहले कहा था कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजनों की राहुल गाँधी से भावना जुड़ी है। इस संबंध में खड़गे गठबंधन के अन्य सदस्य दलों के साथ चर्चा कर सकते हैं।
चुनाव के नतीजों पर बनेगी रणनीति (Lok Sabha Election)
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने आगे बताया कि बैठक में चुनाव आयोग द्वारा की जा रहीं गलतियों पर भी चर्चा होगी। I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता ने इस बारे में राष्ट्रपति से मिलकर बात भी की है। वहीं न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि इस बैठक में 4 जून को आने वाले नतीजों को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में एग्जिट पोल पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
Also Read : PM Modi Meditation : ध्यान में लीन हुए मोदी, 131 साल पहले से जुड़े तार…
बैठक में क्यों नहीं आई ममता बनर्जी
इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आप नेता संजय सिंह, पंजाब सीएम भगवंत मान, उद्धव ठाकरे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, राजद नेता तेजस्वी यादव और JMM नेता चंपाई सोरेन शामिल हुए हैं। मगर बैठक में बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगे। ममता बनर्जी ने कहा है कि वो एक जून में आने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके राज्य में 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है। उधर बंगाल में रेमल चक्रवात ने भी लोगों को बेघर कर दिया है। उनके रिलीफ सेंटर को देखना है और लोगों को घर बनाकर देना है।
Also Read : Lok Sabha Election : ‘बिहार में AC में मंत्री, तप रहें शिक्षक…’ गर्मी की छुट्टी पर सियासत
मेरी प्रायोरिटी रिलीफ सेंटर – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, I.N.D.I.A. ब्लॉक ने 1 जून को मीटिंग रखी है। मैंने बोला कि मैं नहीं आऊंगी। मेरे घर (बंगाल) में 10 सीटों पर चुनाव है। चुनाव में मतदान 6 बजे तक होता है। ये सब मैं कैसे छोड़कर चली जाऊंगी। मेरी प्रायोरिटी रिलीफ सेंटर है। लोगों को देखना, घर बनाकर देना, मदद करना है। मैं यहां मीटिंग कर रही हूं और मुझे पता है कि लोगों का सब सामान बाहर पड़ा है। ये भावना की बात है।”
पहले किया मना फिर दिल्ली पहुंच गए तेजस्वी
इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बिहार से विपक्ष की डोर राजद नेता तेजस्वी यादव ने संभाली है। उन्होंने राहुक गाँधी के साथ बिहार में इंडी गठबंधन की आंधी उड़ा दी है। आज दिल्ली में हो रहीं बैठक में तेजस्वी यादव ने पहले आने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था, “बैठक तो होती रहती हैं, पहले भी हुई हैं। पहली और दूसरी बैठक में मैं गया था। अब छठी बैठक है, इतना जरूरी नहीं है।” हालांकि बाद में तेजस्वी यादव भी बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुँच चुके हैं।