चुनाव के नतीजे आ गये.नतीजे बहुत कुछ चौकाने वाले रहे और ये आश्चर्य इसलिए नहीं था कि कोई पार्टी हारी या जीती बात ये थी कि उम्मीदों और घोषणाओं के मुताबिक रिजल्ट नहीं रहे.कई ऐसी हार दर्ज हुईं जो चौकाने वाली हैं तो कुछ जीत के किस्से भी बेहतरीन हैं,कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि ये पब्लिक है ये सब जानती है.प्रतिनिधि चुनना और बदलना भी.बहरहाल,हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी ही जीत की जिसके नाम के पीछे ग्लैमर,स्टार और लम्बे राजनीतिक संघर्ष की कहानी रेंग कर आती है.हम बात कर रहे हैं तेलुगु सिनेमा के मशहूर एक्टर फिल्मकार,मार्टिकल आर्टिस्ट,फिलांथ्रोपिस्ट और राजनेता पवन कल्याण की.पवन कल्याण की पार्टी जन सेना ने NDA के गठबंधन के तहत लोक सभा की दो सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये थे और दोनों ही सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की है.इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की 21 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की है.राज्य में TDP द्वारा लीड करता हुआ बीजेपी-जनसेना-TDP गठबंधन कुल 163 विधानसभा सीटों पर विजयी रहा है.और अभी तक सत्ता पर रही YSRCP को राज्य में मात्र 11 सीटें मिली हैं.खुद जनसेना के चीफ पवन कल्याण ने पीठापुरम सीट से अनुभवी और YSRCP के पूर्व MP वंगा गीथा को 70,279 वोट मार्जिन से हराया है.पवन कल्याण को 1,34,394 वोट्स और वंगा गीथा को 64,115 वोट्स मिले हैं.तेलुगु सिनेमा के इस सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और इनका मिजाज़ REVOLUTIONARY,जापानी फ़िल्मकार अकीरा कुरोसावा और क्रन्तिकारी चे ग्वेरा से प्रभावित पवन कल्याण का राजनीतिक संघर्ष लम्बा रहा है.
साल 2014 से 2024 तक… साउथ के इस सुपरस्टार ने साल 2014 में अपनी पार्टी जनसेना की स्थापना की लेकिन राजनीती में कदम इससे भी पहले रख दिया था.साल 2008 में ये अपने बड़े भाई और साउथ के एक और सुपरस्टार चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम की यूथ विंग का हिस्सा बने.बाद में पार्टी कांग्रेस के साथ मर्ज हो गयी और इन्होने जन सेना की स्थापना की.साल 2014 में TDP जनसेना और बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनी.इसी साल आंध्र प्रदेश के उत्तरपश्चिमी हिस्से को अलग करके तेलंगाना राज्य की स्थापना की गयी और चंद्रबाबू नायडू इस बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने थे लेकिन इसके बाद जनसेना में कुछ बदलाव आया.पवन कल्याण ने एक एंटी मोदी रुख अपना लिया और धीरे धीरे पार्टी से अलग होने का मूड नज़र आने लगा और इसका नतीजा उन्हें साल 2019 में भुगतना पड़ा जिसमे दोनों लोक सभा सीटों में हार हुई और असेम्ब्ली इलेक्शन में मात्र एक MLA बना जो बाद में डिफेक्ट कर दिया गया.इसके बाद बीजेपी के साथ अलायन्स बना और 2024 की ये जीत उनकी पहली बड़ी जीत के रूप में देखी जा रही है.साउथ के स्टार्स लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.सोशल मीडिया पर जीत के बाद से ही साउथ का ये सुपरस्टार छाया हुआ है.
जापानी फ़िल्मकार और अर्जेंटीना के क्रन्तिकारी से प्रभावित हैं पवन कल्याण पवन कल्याण जापान के लेजेंड्री फिल्ममेकर अकीरा कुरोसावा और अर्जेंटीना के क्रांतिकारी चे ग्वेरा से काफी प्रभावित हैं.इंडिया हेराल्ड के मुताबिक अपने एक इंटरव्यू में पवन कल्याण ने कहा था कि बड़े होते हुए अकीरा की फिल्मो ने उन्हें काफी प्रभावित किया इसलिए वो ऐसी ही फिल्मे बनाना चाहते हैं.अकीरा कुरोसोवा को सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रभावकारी फिल्ममेकर माना जाता है.वो एक पेंटर भी थे.इन्होने अपने पूरे फ़िल्मी करियर में में 30 फिल्में बनाई थीं जिसके लिए इन्हे कई अवार्ड्स से नवाज़ा गया था.ये पहले Japanese Filmmaker थे जिन्हे उनकी फिल्मों के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिली थी.दूसरे व्यक्ति हैं चे ग्वेरा, राजनीतिक रूप से जिनसे पवन कल्याण बेहद प्रभावित हैं.यूथ विंग में पवन अपने साथ इस प्रभाव को लेकर जुड़े थे.पवन कहते हैं कि उन्होंने जीवन के शुरुआत में ही चे को पढ़ा था और तबसे ही विचारों और लेखनी का उनपर गहरा प्रभाव है.पवन ये भी कहते हैं कि चे ग्वेरा की उपस्थिति उनके जीवन में किसी न किसी तरह से हमेशा बनी रहती है.