MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में से कौन बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी? अन्य पार्टियों में से किसका खाता खुल सकता है? इसको लेकर सर्वे का नतीजा सामने आया है.
MP Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा की 29 सीटें हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी तो वहीं कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी. देश में कुछ ही महीने में लोकसभा चुनाव है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. केंद्र में सरकार बनाने के लिहाज से मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटें बहुत मायने रखती हैं. इस लिहाज कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां अपनी पूरी ताकत प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने में लगा रहीं हैं. हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन इसको लेकर इंडिया टुडे-सीवोटर का चुनावी सर्वे सामने आया है. तो आइए जानते हैं किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं.
Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav Updates: इंडिया टुडे- सी वोटर ने सर्वे कराया जिसमें एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है. लेकिन इस सर्वे में जो आंकड़े निकल कर सामने आए, उसमें भाजपा को एक सीट का नुकसान भी होता दिख रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी 29 में से 27 सीटें जीतेगी, जबकि कांग्रेस के खाते में एक से दो सीटें जा सकती है. इन दो पार्टियों के आलावा किसी भी पार्टी को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ही मुख्य पार्टी हैं. हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा भी मैदान में उतरी थी लेकिन उसके हाथ एक भी सीट नहीं लगी थी. जबकि कांग्रेस का मात्र एक उम्मीदवार चुनाव जीतकर लोकसभा पंहुचा था.
BJP और कांग्रेस के आलावा इन पार्टियों ने आजमाई थी किस्मत
बात अगर 2019 लोकसभा चुनाव की करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत 50 फीसदी से अधिक था, बीजेपी को 58 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे जबकि कांग्रेस भले ही यहां एक ही सीट जीत पाई थी, लेकिन उसका वोट प्रतिशत 34.5 प्रतिशत था, दोनों पार्टियां 29 की 29 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जबकि बसपा ने 25 सीटों पर किस्मत आजमाई थी. वहीं समाजवादी पार्टी ने 3, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.