Lok Sabha Chunav Results: बहुमत से पीछे चल रही भाजपा, रुझानों में विपक्ष ने लगाई सेंचुरी, स्मृति सहित कई बड़े नेता पिछड़े

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की काउंटिंग शुरू है। अब तक आए नतीजों में एनडीए को भले ही बढ़त बनती दिख रही है, लेकिन विपक्ष भी ज्यादा पीछे नहीं है, वह भी सेंचुरी लगा चुका है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 201 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस ने 78 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। सबसे ज्यादा चौकाने वाले रुझान यूपी के हैं, जिसे अब तक भाजपा अपना गढ़ मानती रही है। अब तक के रुझानों में भाजपा 38 सीटों पर ही आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 28 सीटों पर लीड कर रही है। यूपी की ही अमेठी सीट पर स्मृति इरानी कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से पीछे चल रही हैं। रायबरेली से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।

वहीं रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पीछे हैं। हरियाणा की गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह भी पीछे हैं, जो मोदी सरकार में मंत्री हैं। बतादें कि ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी के एनडीए गठबंधन को जबरदस्त बहुमत दे रहे थे। लेकिन अब तक के रुझानों में बीजेपी की राह आसान नहीं दिख रही है। वहीं कांग्रेस ने कम से कम 295 सीटों पर जीत का दवा रही है।

बता दें कि देश की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग कराई गई है। जिसमें कुल 8360 उम्मीदवार मैदान में हैं। अंतिम चरण के मतदान के बाद ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ एनडीए गठबंधन को 400 के पार बता रहे थे। जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए 180 सीटों का अनुमान था। बतादें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनावों के नतीजों का भी आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *