लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग: UP में कांग्रेस-सपा गठबंधन को बढ़त, बीजेपी और सपा कार्यकर्ता में झड़प

Lok Sabha Election Results

Lok Sabha Election Results : लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझान में NDA 296, INDIA. 210 सीटों पर आगे चल रहा है। वोटों की काउंटिंग में पहले पोस्टल बैलट की गिनती की गई। उसके बाद EVM से मतगणना चल रही है। अगले करीब 3 घंटे में अगली सरकार किसकी बनेगी यह लगभग साफ हो जायेगा। बतादें कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 चरणों में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं। जिसके बाद 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को समाप्त हुई। बतादें कि 1952 के बाद 44 दिन का यह सबसे लंबा चुनाव रहा, 1952 में यह चार महीने चला था। इससे पहले सामान्यतः 30 से 40 दिनों में चुनाव समाप्त हो जाता था। बतादें कि 1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनती नज़र आ रही थी। वोटों की काउंटिंग के जो शुरूआती नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्हें देखकर लगता है कि भाजपा की राह इस बार उतनी आसान नहीं है।

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक भाजपा को 242, कांग्रेस को 94, सपा को 36, टीएमसी को 31, डीएमके को 21, टीडीपी को 16, जेडीयू को 15, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं।

एमपी में बीजेपी की बढ़त

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस-सपा को अच्छी बढ़त दिख रही है। लखनऊ के रामबाई इलाके के काउंटिंग के दौरान सेंटर पर बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। वहीं, पश्चिम बंगाल में TMC आगे चल रही है। जबकि मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां पर भाजपा अपना पिछला प्रदर्शन दोहराती दिख रही है। कुल 29 सीटों में से सभी पर भाजपा लीड कर रही है। जबकि राजस्थान की बात करें तो यहां पर भाजपा को भारी नुकसान दिख रहा है।

इंदौर में NOTA का रिकॉर्ड तोड़ा

इंदौर में नोटा को सलेक्ट करने वालों ने पूरे देश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां सुबह 10.30 बजे तक 51 हजार से ज्यादा NOTA मिल चुके हैं। अब तक NOTA का रिकॉर्ड बिहार की गोपालगंज सीट के नाम पर था। वहां 2019 में देश में सबसे अधिक 51,600 NOTA मिले थे। दूसरे नंबर पर बिहार की ही पश्चिमी चंपारण की सीट रही जहां 45637 NOTA नोटा को मिले। तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट थी जहां 41 हजार 667 लोगों ने NOTA को चुना था।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *