Site icon SHABD SANCHI

Lok Sabha Election 2024: सीहोर में RSS-BJP की बैठक के पीछे की रणनीति क्या है?

RSS-BJP

RSS-BJP

MP Lok Sabha Chunav 2024: पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 29 में से 28 स्थान पर ही जीत दर्ज कर सकी थी, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र पर कांग्रेस के नकुलनाथ जीतने में सफल रहे थे.

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. वहीं इस बार बीजेपी की नजर प्रदेश की पूरी 29 सीटों पर है, इसके लिए पार्टी ने कमर कस ली है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सीहोर में एकजुट होने वाले हैं. इस बैठक में मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के कामकाज के साथ लोकसभा चुनाव पर मंथन होगा.

पिछली बार जीतीं थी 29 में से 28 सीटें

दरअसल, मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. बीजेपी सभी स्थानों पर जीत दर्ज करने की तैयारी में है. पिछले चुनाव में बीजेपी 29 में से 28 स्थान पर ही जीत दर्ज कर सकी थी, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र पर कांग्रेस के नकुलनाथ जीतने में सफल रहे थे.

11 जनवरी को बीजेपी-आरएसएस की बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव में सभी स्थानों पर जीत कैसे दर्ज की जाए, इसकी रणनीति बनाने के लिए 11 जनवरी को सीहोर में एक बैठक होने जा रही है. बैठक में राज्य बीजेपी संगठन के प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद के अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे.

बैठक में ये नेता होंगे शामिल

वहीं, संघ के प्रमुख पदाधिकारी, जिनमें अरुण कुमार, दीपक विस्पुते, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल. संतोष, सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल हिस्सा लेंगे. इस बैठक में लोकसभावार जिम्मेदारियां सौंपे जाने की तैयारी है, जिसमें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए इस विषय को घर-घर पहुंचाने की रणनीति पर काम किया जाएगा.

Exit mobile version