Lok sabha Election 2024 Second Phase voting: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) आज यानी 26 अप्रैल को शुरू हो गई है. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इस चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान जारी है. इसके अलावा कर्नाटका की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13,महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट,मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की पांच-पांच सीट पर वोटिंग हो रही है. इसके अलावा छतीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट के साथ त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान कराया जा रहा है.
आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. बाकि 15 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने पहले चरण में इनर मणिपुर के साथ मतदान किया था.
दूसरे चरण में कुल 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से BSP उम्मीदवार अशोक भलावी का निधन हो गया था. इसके बाद ECI ने यहं तीसरे चरण में 7 मई को मतदान कराने का फैसला किया।
वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई है जो शाम के 6 बजे खत्म हो जाएगी। इस चरण में 1210 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
इस चरण में कई ऐसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं जिनपर सबकी नजरें टिकी हैं. इससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर,हेमा मालिनी,अरुण गोविल और शशि थरूर जैसे नेता शामिल हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को देशभर की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी. लगभग 65.5% प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया था.