Lok Sabha Election 2024: पीएम की पांच गारंटियां क्या है?

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: रविवार 12 जनवरी को कलकत्ता के बैरकपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी सूबे की वर्तमान सरकार पर खूब बरसे. पीएम ने कहा कि दीदी ममता ने पश्चिम बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया है.

हाल ही में आई सीएजी के रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि ममता दीदी की सरकार ने 2.20 लाख करोड़ रूपए का अबतक कोई हिसाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा, “मोदी किसी भी भ्रष्टचारि को छोड़ने वाला नहीं है. जिस-जिस ने भी भ्रष्टाचार किया है उसे जेल भेजा जाएगा. मोदी सबसे पाई-पाई का हिसाब लेगा.

“बंगाल की सरकार दे रही घुशपैठियों को शरण”(PM Modi In Bengal)

अभिभाषण को जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था. अब टीएमसी सरकार में इन्हे फैलने फूलने का मौका दिया जा रहा है. आज बंगाल में ऐसी स्थिति हो गई है कि लोगों के लिए अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है. इनकी सरकार बंगाल के लोगों को राम का नाम नहीं लेने देती। इन्होने हिन्दुओं को निम्न दर्जे का समझ लिया है.

Also read: PM Modi Roadshow: “ई बिहार है बिहार, खाली रोड नहीं गली-गली घुमाएगा आपको!” राजद सुप्रीमो लालू यादव

पीएम मोदी ने दी बंगाल को पांच गारंटी(PM Modi Bengal Visit)

पीएम ने इंडी गठबंधन पर चोट करते हुए कहा, “ये इंडी वाले सीएए को ख़त्म करने की बात कर रहें हैं. ऐसे में, मैं आपको पांच गारंटी देत हूँ.”

पहला: “जब तक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा।”

दूसरा: “जब तक मोदी है एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण कोई ख़त्म नहीं कर सकता।”

तीसरा: “जब तक मोदी है रामनवमी मनाने और भगवान् राम की पूजा-अर्चना करने से, आपको कोई रोक नहीं सकता।

चौथा: “जब तक मोदी है राम मंदिर पर जो SC का फैसला आया है कोई भी पलट नहीं। ”

पांचवा: “जब तक मोदी हैं CAA को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।”

Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *