Lok Sabha Election : चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान, बंगाल में हिंसा

Lok Sabha Election 2024 : सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। चौथे चरण में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच मतदान शुरू हुआ। यहां बर्धमान, आसनसोल और बीरभूम जिले में हिंसा की खबरें आई हैं।

Lok Sabha Election Fourth Phase Voting (बंगाल में ज्यादा वोटिंग)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024)के चौथे चरण में आन्ध्र प्रदेश की सभी 25, बिहार की 5, तेलंगाना की 17, पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा की 4, जम्मू कश्मीर की एक (श्रीनगर), झारखंड 4, महाराष्ट्र 11, मध्य प्रदेश की 8 और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 10.35 था। हालांकि सुबह 11 बजे तक मतदान की रफ्तार में तेजी देखी गई। पश्चिम बंगाल में कई जिलों में हिंसा के बाद भी सबसे ज्यादा 15.24% मतदान हुआ है।

मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में हिंसा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मतदान शुरू होने से पहले ही हिंसा की घटनाएं सामने आ रहीं थी। यहां के बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि TMC सदस्यों ने मतदान केंद्र के बाहर लगे भाजपा के स्टाल पर तोड़फोड़ की। जबकि टीएमसी ने भाजपा के इस आरोप को खारिज कर दिया है। टीएमसी सदस्यों ने कहा, “हमें नहीं पता की भाजपा का कैंप ऑफिस कहां है। हम यहां अपना काम कर रहे हैं, हमने कोई तोड़फोड़ नहीं की। उन्हें (BJP) CCTV कैमरा चेक करना चाहिए, जिससे उन्हें मालूम चल सके कि किसने तोड़फोड़ की। जो आरोपी हो, उसे गिरफ्तार करना चाहिए।

MP Lok Sabha : अंतिम चरण में 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार, इंदौर में NOTA

भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी सदस्यों के बीच में नोंकझोंक देखने को मिली। इस संबंध में भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने बताया कि दुर्गापुर के टीएम स्कूल में स्थित मतदान केंद्र से उनके पोलिंग एजेंटों को बार बार बाहर निकाला जा रहा है। इसपर टीएमसी सदस्यों ने आगे कहा कि भाजपा ऐसा आप जानबूझकर लग रही है क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें यहां से एक भी वोट नहीं मिलेगा। इसलिए भाजपा वाले अपने अपने पक्ष में चुनाव पलटने का माहौल बना रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 : सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है।

आन्ध्र प्रदेश- 9.7%
बिहार- 10.18%
तेलंगाना 9.51%

पश्चिम बंगाल- 15.24%
ओडिशा- 9.23%

जम्मू कश्मीर-5%
झारखंड- 11.7%

UP Lok Sabha Chunav : 13 सीटों पर मतदाता फिर भी धीमा मतदान, कन्नौज में अधिक वोटिंग

महाराष्ट्र- 6.45%
मध्यप्रदेश- 14.97%
उत्तर प्रदेश- 11.67%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *