Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. चुनाव से पहले कई राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. कई राजनितिक पार्टी के नेता अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहें हैं. इन दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुल नाथ (Nakul Nath) का नाम काफी सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. दरअसल, कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ 18 फरवरी, 2024 की शाम 5 बजे बीजेपी से जुड़ सकते हैं. हालांकि, उससे पहले अभी बीजेपी की बैठक (BJP Ki Baithak) जारी है. जिसके लिए कमलनाथ अपने बेटे संग दिल्ली पहुंच चुकें हैं.
इसी बीच जब पत्रकारों ने कमलनाथ को घेर उनसे भाजपा में शामिल होने की बात पूछी तब कमलनाथ ने कहा कि, ‘अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं पहले आपको बताऊंगा। मैंने किसी से बात नहीं की.’
अमित शाह ने कांग्रेस और इंडिया अलांयस पर निशाना साधा
Amit Shah Statement For Congress: बीजेपी के बैठक की शुरुआत 17 फरवरी से हो गई है और रविवार को बैठक का दूसरा दिन है. इस अधिवेशन में कई राजनीतिक नेताओं ने कांग्रेस (Congress) और इंडिया अलांयस (I.N.D.I.A Alliance) पर निशाना साधते हुए कई बयान दिए. जिसमें अब गृह मंत्री अमित (Home Minister Amit Shah) शाह का नाम भी सामने आ रहा है. दरअसल, अमित शाह ने कहा कि, ‘इंडिया गठबंधन परिवारवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति करता है.’ साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाए कि, ‘कांग्रेस और इंडिया अलायंस ने दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोटबैंक की तरह बहुत उपयोग किया.’
अमित शाह ने आगे कहा कि, “मोदी सरकार ने पिछड़े और ओबीसी समाज को पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम किया है. पीएम मोदी ने किसानों का कल्याण किया है और जातिवाद,परिवारवाद ,तुष्टीकरण से इस देश को मुक्ति दिलाई है.”
एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ‘जब तक कांग्रेस रही गुलामी से मुक्ति नहीं दिला पाई. पीएम मोदी ने 70 साल के अभाव को काम करने का काम किया. देश ने तय किया है मोदी फिर से एक बार पीएम बनेंगे. प्रधानमंत्री ने हर एक व्यक्ति का और देश के हर एक कोने का विकास किया है. ‘
गरीबों को गैस कनेक्शन और फ्री राशन दे रही मोदी सरकार’
मोदी सरकार के पक्ष में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने यह दावा किया है कि, मोदी सरकार गरीबों को गैस कनेक्शन और फ्री राशन दे रही है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत 2047 तक विकसित हो जाएगा. दरअसल, अमित शाह का कहना है कि, ’75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है. लेकिन समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल 10 साल की मोदी सरकार में हुआ है.’
क्या कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी से जुड़ेंगे?
Will Kamal Nath and Nakul Nath leave Congress and join BJP: साल 2023 के नवंबर में हुई विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस की हार की वजह कमलनाथ हैं. जिसके बाद चारों ओर ये अटकले लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद उनके बेटे ने 17 फरवरी, 2024 को अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘कांग्रेस’ हटा दिया। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (ट्विटर) पर नकुलनाथ के बायो में केवल इतना लिखा है कि वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद हैं.
इसके बाद शनिवार 17 फरवरी को कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ दिल्ली पहुंचे। हालांकि, शनिवार से बीजेपी की बैठक भी जारी है. जिसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि आज शाम कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.