Logout Movie Story: इरफान खान के बेटे बाबिल खान (babil khan)की आने वाली मूवी लॉगआउट का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर ने लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर बवाल काट के रख दिया है। बाबिल की परफॉर्मेंस देखकर लोग बस यही कह रहे हैं कि यह होता है असली टैलेंट और हमें ऐसे टैलेंटेड नेपाकिड(talented nepokid) के आने से कोई परेशानी नहीं है। लोग इरफान खान (irfan khan)की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने बाबिल को इस तरह तैयार किया कि अब वह अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपना खुद का एक मुकाम बना रहे हैं।मालूम हो इससे पहले द रेलवेमैन(the railwayman) और कला(qalaa) में भी बाबिल ने अपनी परफॉर्मेंस से अच्छे-अच्छे लोगों की बोलती बंद कर दी थी और यह बता दिया था कि वह अपने टैलेंट से बॉलीवुड पर राज करने के लिए तैयार हैं।

क्या है लॉगआउट की कहानी ? क्यों हो रही है इतनी पॉपुलर( log out movie story)
लॉगआउट फिल्म के ट्रेलर से यह जानकारी मिलती है कि इसमें बाबिल एक इनफ्लुएंसर की भूमिका निभा रहे हैं जिसकी जिंदगी सोशल मीडिया के इर्द गिर्द ही घूमती है। सब कुछ अच्छा चल रहा होता है और बाबिल को इंतज़ार है अपने अगले माइलस्टोन यानी 10 मिलियन फॉलोअर का। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में आता है एक अननोन फैन जो बाबिल की पूरी की पूरी जिंदगी तहस-नहस करके रख देता है। वह बाबिल को दिखाना चाहता है कि उसकी लाइफ कितनी खोखली है। एक इनफ्लुएंसर और उसके ऑब्सेसिव अननोन फैन के बीच के चूहा बिल्ली का यह रोमांचक खेल लॉगआउट मूवी में दिखाया जाएगा।
और पढ़ें: Sunny Deol Jatt : गदर मचाने के लिए “जाट” लेकर आए हैं सनी देओल
क्यों पॉपुलर हो रहा है इस फ़िल्म का ट्रेलर
नेटफ्लिक्स की एडोलिसेंस (netflix adolescence movie)की धमाकेदार सफलता के बाद साइबर क्राइम से जुड़ी हुई मूवी और वेब सीरीज में जबरदस्त उछाल आया हुआ है। लोग तरह-तरह के साइबर क्राइम से जुड़े हुए कंटेंट को कंज्यूम कर रहे हैं और ऐसे में लॉग आउट का आना सोने पर सुहागा ही कहा जाएगा।
बाबिल ने एकदम परफेक्ट टाइम पर एंट्री मारी है और वह साइबर क्राईम मूवीज के इस ट्रेंड पर सवार होकर अपने नाम एक बहुत बड़ी सफलता लिखवा सकते हैं।
कब आएगी लॉगआउट और कहां देखना है (log out release date and OTT details)
लॉगआउट का ट्रेलर रिलीज हुए लगभग एक दिन हो चुका है और इस 1 दिन में लगभग 2.5 मिलियन लोग इस फिल्म का ट्रेलर देख चुके हैं।इस बात से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म का ट्रेलर कितना पॉपुलर हो चुका है। हालांकि यह फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। जी हां ट्रेलर में बताया गया है कि यह फिल्म 18 अप्रैल को zee5 में आएगी, तो बाबिल के चाहने वाले इस फिल्म को 18 अप्रैल को zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
अब यह देखना मजेदार होगा की फिल्म का ट्रेलर जितना धमाकेदार है ,क्या मूवी भी इतनी धमाकेदार होती है या नहीं?