Loco Pilot का ध्यान अब सिर्फ Train चलाने पर होगा, Railway का बड़ा फैसला!

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train News In Hindi

Indian Railway News: Indian Railways के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब ट्रेन चलाने वाले (Loco Pilot) लोको पायलट और उनके साथ रहने वाले सहायक लोको पायलट (ALP) पर बेवजह की कागज़ी जिम्मेदारियां नहीं होंगी. गौरतलब है कि, रेल मंत्रालय ने एक अहम बदलाव किया है, जिससे अब ALP को हर स्टेशन का समय अपनी डायरी में दर्ज नहीं करना पड़ेगा. इससे न केवल उनका ध्यान ट्रेन संचालन पर ज़्यादा रहेगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सफर का अनुभव भी बेहतर हो सकेगा.

आपको बताएं रेल मंत्रालय ने सभी ज़ोन को एक नया परिपत्र भेजा है, जिसमें बताया गया है कि अब ALP को सिर्फ उन्हीं स्टेशनों का समय दर्ज करना होगा जहां ट्रेन का रुकना तय है. बीच के स्टेशन, जिन पर ट्रेन नहीं रुकती, उनके समय लिखने की ज़रूरत नहीं है. अभी तक ALP को हर उस स्टेशन का समय अपनी ‘क्रू डायरी’ या ‘लॉग बुक’ में लिखना होता था, जिससे उनका काफी ध्यान बंटता था.

ALP को मिलेगी Documentation से राहत

गौरतलब है कि, मंत्रालय की समिति ने Loco Pilot और ALP की गैरज़रूरी कागजी जिम्मेदारियों को घटाने के लिए बनाया गया था. समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने फैसला लिया कि ट्रेन चलने के दौरान एएलपी को केवल ज़रूरी बातें ही लिखनी होंगी. नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब ALP को Train शुरू होने से पहले सिर्फ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे इंजन का नंबर, ट्रेन का नंबर, ड्राइवर का नाम और गति से जुड़े दिशा-निर्देश अपनी डायरी में लिखने होंगे. ट्रेन के चलने के बाद वह सिर्फ निर्धारित स्टॉप वाले स्टेशनों का समय, किसी तकनीकी समस्या या अनियोजित रुकावट की जानकारी दर्ज करेगा.

ऊर्जा खपत नोट करने का टेंशन खत्म

रेलवे ने यह भी साफ किया है कि लोको पायलट को अब ट्रेन की ऊर्जा खपत और रीजनरेशन रीडिंग भी नहीं भरनी होगी, जो पहले CMS (Crew Management System) में दर्ज करनी पड़ती थी. इससे लोको पायलट की ड्यूटी और भी फोकस्ड हो जाएगी. मंत्रालय ने चालक दल की डायरी और लॉग बुक का नया प्रारूप भी जारी किया है, ताकि ड्राइवरों को समझने में आसानी हो और सभी जोनों में इसका एक जैसा पालन हो सके.

Railway Union ने की तारीफ, की नई मांगे

आपको बताएं रेलवे के इस फैसले का स्वागत करते हुए ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) के दक्षिणी रेलवे अध्यक्ष आर. कुमारेसन बताते हैं कि रेलवे की गति तो बढ़ रही है, लेकिन ड्राइवरों को लगातार काम और दबाव के बीच सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है. उन्होंने मंत्रालय से मांग की कि साप्ताहिक छुट्टी और लगातार दो रात की ड्यूटी से जुड़े मुद्दों को भी जल्द सुलझाया जाए.

Also Read More : https://shabdsanchi.com/rrb-has-released-the-answer-key-of-railway-assistant-loco-pilot-exam-know-how-to-check/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *