Personal Loan: आपको बताएं आज के समय में देश के अंदर कर्ज लेने वाले युवाओं की तदाद तेजी से बढ़ रही है. जी हां गौरतलब है आज के युवा मोबाइल खरीदने से लेकर अपना शौक पूरा करने के लिए लोन लेने से नहीं हिचक रहे हैं. यही कारण है कि, कर्ज लेने की औसत उम्र में बड़ी कमी आई है. Paisa Bajaar की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ज लेने वाले लोगों की औसत उम्र में कमी आई है. पहले औसतन 47 साल की उम्र में लोग कर्ज लेते थे, जबकि अब 25 से 28 साल की उम्र में ही कर्ज लेना शुरू हो जा रहा है. इससे आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं की युवा कितनी कम उमर में कर्ज के दलदल में फंस रहे हैं.
47 से 27 की उम्र हुई
आपको बताएं 1960 के दशक में जन्मे लोग औसतन 47 साल की उम्र में अपना पहला कर्ज लेते थे. तो वहीं, 1990 के दशक में जन्मे उपभोक्ता कर्ज लेने की शुरूआत 25 से 28 वर्ष की उम्र में ही कर रहे हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि कर्ज मिलना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है और उपभोक्ता की सोच में भी बदलाव आया है. जहां पिछली पीढ़ियां आमतौर पर अपनी कर्ज की शुरूआत होम लोन या कार लोन जैसे सुरक्षित कर्जों से करती थीं, वहीं 1990 के दशक में जन्मे उपभोक्ता आमतौर पर 25 से 28 वर्ष की उम्र में असुरक्षित माने जाने वाले क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत ऋण और टिकाऊ उपभोक्ता सामानों के लिए कर्ज ले रहे हैं.
कम उम्र के लोग ले रहे Business Loan!
इसी स्टडी के मुताबिक, पहले लोग आवासीय ऋण को उम्रदराज होने पर लेते थे लेकिन अब युवावस्था में ही लोग कर्ज लेने लगे हैं. पहले घर के लिए कर्ज लेने की औसत उम्र 41 साल (1970 के दशक में जन्मे लोगों के लिए) हुआ करती थी, वहीं अब यह घटकर 28 वर्ष (1990 के दशक में जन्मे लोगों के लिए) हो गई है. इसी तरह, कारोबार के लिए पहला कर्ज लेने की औसत उम्र भी 42 साल से घटकर 27 साल हो गई है. यह भारत में उद्यमशीलता की बढ़ती भावना और MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) के लिए कर्ज उत्पादों तक आसान पहुंच को दर्शाती है.
कर्ज लेने से कैसे बचें
आपको बताएं भले ही कर्ज लेना आसान हो लेकिन फिर भी आपको तब तक कर्ज लेने से बचना चाहिए जब तक की कर्ज लेना आखिरी रास्ता ना हो. मतलब साफ है की एक बार आपने कर्ज लिया तो दूसरी बार कर्ज लेने में आपको हिचक नहीं होगी और यह आदत में शुमार हो जायेगा फिर आप छोटी सी जरूरत के लिए भी कर्ज लेने लगेंगे और यह आपको बाद में परेशानी का शबब बन जायेगी इसलिए आप कर्ज के बजाय आप अपने घर के सदस्यों से बात कर लें मदद ले लें लेकिन बैंकिंग कर्ज ना लें. जब जरूरी हो तभी कर्ज लें.