रीवा। शहर में संचालित ज्योति किंडर गार्डन स्कूल के एलकेजी में पढ़ने वाला एक 5 साल का शिशु छात्र शरीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब छात्र सगंठन ने स्कूल में बच्चे के साथ किए गए दुर्व्यहार से नाराज होकर स्कूल में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग है कि बच्चे के साथ दुर्व्यहार मामले में दोषी लोगो पर कार्रवाई की जाए।
यह था मामला
बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को ज्योति किंडर गार्डन स्कूल के एलकेजी में पढ़ने वाले एक 5 वर्ष के छात्र की पैंट में टायलेट छूट गई थी। आरोप लगाया जा रहा है कि स्कूल में बच्चे का कपड़े उतार कर उसी के कपड़े से सफाई करवाई गई। कपकपाती ठंड में बच्चा बिना कपड़ों के बैठा रहा।
स्कूल प्रबंधन में माना हुई गलती
एलकेजी के बच्चे को ठंड में बिना कपड़े के बैठाए जाने एवं उसके साथ डाट फटकार किए जाने के मामले को लेकर स्कूल के प्राचार्य ने खुद स्वीकार किया कि गलती हुई है। आया ने बच्चे को ध्यान नही दिया और इससे बच्चा ठंड में बैठा रहा। तो वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार मांग कर रहा है कि प्रशासन स्कूल के खिलाफ एक्शन ले तथा दोषी आया एवं टीर्चर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।