Site icon SHABD SANCHI

Liver Damage Signs: इन लक्षणों को बिलकुल अनदेखा न करे लिवर खराब होने पर नजर आते हैं ये लक्षण

liver damage signs

liver damage signs

Liver Damage: इंसान का शरीर कई अंगों से मिलकर बना होता है, हर व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए उसके हर अंगो का ठीक से काम करना बहुत जरूरी होता है | यदि किसी व्यक्ति के शरीर का एक भी अंग खराब हो जाये तो उसका जीना मुश्किल हो जाता है. फिर एक निश्चित समय के बाद उसकी मौत भी हो सकती है. आज हम आपको मनुष्य के शरीर के एक बेहद ही महत्वपूर्ण अंग लिवर के बारे में बहुत जरूरी बातें बताने जा रहे है. लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. लिवर को हिंदी में यकृत, जिगर और कलेजा भी कहा जाता है. लिवर पाचन, इम्युनिटी,मेटाबोलिज्म और शरीर के भीतर पोषक तत्वों के भण्डारन से सम्बन्धित कई जरुरी काम करता है |

लिवर का क्या काम होता है

लिवर खराब होने के संकेत

लिवर को स्वस्थ कैसे रखे?

World Liver Day 2023

हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे (world liver day) मनाया जाता है इस दिवस को मानाने का मेन मकसद लिवर से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना है.

Exit mobile version