LIVE SHOW में छलका SAMAY RAINA का दर्द, कहा- बहुत परेशान हूं

Samay Raina expressed pain: अपने माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में फंसे समय रैना (SAMAY RAINA) ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि वे इस समय बहुत परेशान हैं। समय ने कहा- जाने से पहले मैं आप लोगों से एक-दो बातें करना चाहता हूं। सबसे पहले आप सभी का यहां आने के लिए शुक्रिया। मैं यही कहना चाहता हूं कि मैं इस समय बहुत परेशान हूं।

ये भी पढ़ें- सिर पर पल्लू, सास के साथ ट्रेडिशनल लुक में महाकुंभ में दिखीं KATRINA KAIF! कहा- भाग्यशाली हूं

बयान सोशल मीडिया पर वायरल

समय के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कोई बयान नहीं दिया। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (SAMAY RAINA) के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर विवाद जारी है। 8 फरवरी को समय ने अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और महिलाओं को लेकर अश्लील बातें कही थीं।

SAMAY RAINA की हुई थी जमकर आलोचना

एपिसोड सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की आलोचना होने लगी। रणवीर के खिलाफ महाराष्ट्र और असम समेत कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई। समय (SAMAY RAINA) के अलावा इस शो के उन 30 मेहमानों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया, जिन्होंने पहले एपिसोड से लेकर अब तक शो में हिस्सा लिया था। 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अश्लील टिप्पणी मामले में रणवीर इलाहाबादिया की अपील पर सुनवाई की।

कोर्ट ने SAMAY RAINA के साथ रणवीर को लगाई थी फटकार

कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से राहत तो दी, लेकिन फटकार भी लगाई। कोर्ट ने कहा कि आपकी टिप्पणी की भाषा विकृत और मानसिकता गंदी है। इससे न सिर्फ माता-पिता बल्कि बेटियां और बहनें भी शर्मिंदा हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह ने कहा कि इलाहाबादिया के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं, लेकिन अब इस मामले में उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *